एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मालदीव में कजिन प्रियांक शर्मा की शादी का जश्न मना रही हैं. परिवार, दोस्त और करीबियों के बीच भाई की शादी में श्रद्धा ने भी बाराती होने का पूरा फर्ज निभाया. भाई की बेस्ट मैन बनने से लेकर बाराती में पगड़ी पहनकर जमकर डांस करने तक, शादी के हर पल का श्रद्धा ने जमकर लुत्फ उठाया है. पगड़ी पहने वेडिंग लोकेशन से श्रद्धा की कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है.
श्रद्धा के कजिन प्रियांक शर्मा और शजा मोरानी ने मालदीव में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. इस दौरान ढोल-नगाड़ों के बीच सिर पर पगड़ी बांधे, श्रद्धा 'तेनू लेके मैं जावांगा, दिल देके मैं जावांगा', 'तुनक-तुनक तुन' गानों पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं प्रियांक भी पूरे जोश में नजर आए. शादी में श्रद्धा ने गोल्डन कलर का लहंगा, आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था. पगड़ी पहनकर श्रद्धा का यह डांस शादी में शामिल हुए उनके रिश्तेदार ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया फैनपेज पर एक्ट्रेस का पगड़ी लुक वायरल हो रहा है. शादी की एक तस्वीर में डिंपल कपाड़िया भी नजर आईं.
शादी में बनीं प्रियांक की बेस्टमैन
इससे पहले भाई प्रियांक की बेस्टमैन बने श्रद्धा का लुक फैंस को काफी पसंद आया था. उन्होंने बाकी ग्रूम्समैन की तरह ही मैचिंग के कपड़े पहने हैं. वे यलो स्ट्रिप्ड टॉप व्हाइट टॉप और ब्राउन पैंट पहने नजर आईं. उन्होंने शादी में काफी इंटरेस्टिंग तरीके से एंट्री भी ली.
कौन है श्रद्धा के कजिन प्रियांक?
मालूम हो कि श्रद्धा के कजिन ब्रदर प्रियांक शर्मा एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे हैं. पद्मिनी, श्रद्धा की मौसी लगती हैं. प्रियांक की शादी शजा मोरानी से हुई है. शजा मोरानी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी हैं. उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस और रा वन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी के बाद प्रियांक और शजा की वेडिंग फोटोज वायरल है.