scorecardresearch
 

Kaun Pravin Tambe: क्रिकेटर बनकर फील्ड पर उतरेंगे Shreyas Talpade, 'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर आउट

ट्रेलर की शुरुआत होती है राहुल द्रविड़ से, जो क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर की स्टोरी की जगह प्रवीण तांबे की स्टारी बताना चुनते हैं. फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे प्रवीण का हमेशा से ही नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का रहा, लेकिन लक ने इनका कभी साथ नहीं दिया.

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज हुआ 'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर
  • प्रवीण का किरदार निभाते नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े
  • दिलचस्प होगी स्टोरीलाइन

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े जल्द ही प्रवीण तांबे की बायोपिक 'कौन प्रवीण तांबे' में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह 41 साल के प्रवीण तांबे इंडियन प्रीमियर लीग में एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर बनकर डेब्यू करते हैं और हर ओर छा जाते हैं. इस फिल्म में प्रवीण की इंक्रेडेबल जर्नी को दिखाया गया है. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें श्रेयस तलपड़े नजर आए. 

Advertisement

रिलीज हुआ ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत होती है राहुल द्रविड़ से, जो क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर की स्टोरी की जगह प्रवीण तांबे की स्टारी बताना चुनते हैं. फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे प्रवीण का हमेशा से ही नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का रहा, लेकिन लक ने इनका कभी साथ नहीं दिया. टीम इंडिया या द रणजी ट्रॉफी के लिए खेलने का सपना इनका अधूरा रह गया. पर प्रवीण कभी हारे या थके नहीं. वह सपने देखते रहे और एक दिन आईपीएल में खेलने का मौका पाया. 41 की उम्र में लेग स्पिनर बनकर क्रिकेट लीग में डेब्यू किया और इतिहास रच डाला. 

'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर रिलीज करते हुए श्रेयस तलपड़े ने लिखा, "बस एक और ओवर करते-करते दुनिया की सबसे बड़ी लीग तक पहुंच गए. वाह प्रवीण तांबे. क्या स्टोरी है आपकी. कभी भी आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं, बस जज्बा होना चाहिए. हम लेकर आ रहे हैं क्रिकेट के सबसे एक्स्पीरियंस्ड डेब्यूटांट की अनकही कहानी कौन प्रवीण तांबे."

Advertisement

फिल्मी करियर पर बोले श्रेयस तलपड़े- मुझे दोस्तों ने दिया धोखा, नहीं चाहते मेरे साथ काम करना

श्रेयस तलपड़े ने आगे लिखा कि मैंने अपनि करियर की शुरुआत इकबाल बनकर की थी और अब 18 साल बाद मैं फील्ड पर प्रवीण तांबे बनकर आ रहा हूं. यह मेरे लिए एक्स्ट्रा स्पेशल है, इस शख्स के कारण. इनकी जर्नी, इनका स्ट्रगल, इनकी जीत. आप सभी ने मुझे इकबाल के रूप में ढेर सारा प्यार दिया. उम्मीद करता हूं कि आप मुझे प्रवीण तांबे के रूप में भी प्यार देंगे. उम्मीद करता हूं कि मैंने आपकी स्टोरी के साथ इंसाफ किया है, प्रवीण तांबे. आप सभी के समक्ष, प्यारी सहानी कौन प्रवीण तांबे.

 

Advertisement
Advertisement