scorecardresearch
 

श्रेयस तलपड़े ने शुरू किया खुद का OTT प्लेटफॉर्म, जानें क्या देखने को मिलेगा

श्रेयस तलपड़े ने अपने ओटीटी प्लेटफार्म 'नाइन रसा' के बारे में बताते हुए कहा कि, "मैं नाइन रसा को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हूं. मेरे ख्याल से ये दुनिया का पहला ओ टी टी प्लेटफार्म होगा जो सिर्फ और सिर्फ थिएटर और परफार्मिंग आर्ट को समर्पित है.

Advertisement
X
श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े

कोविड 19 के चलते सिनेमाघर बंद हो जाने के कारण जिस तरह कई फिल्में अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई हैं. ठीक उसी तरह अब रंगमंच (थिएटर) और प्रदर्शन कला (परफार्मिंग आर्ट्स) के लिए बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े एक नए ओटीटी प्लेटफार्म लेकर आए हैं, जिसका नाम है 'नाइन रसा'(nine rasa). यह प्लेटफार्म पूर्ण लम्बाई के नाटकों, अधिनियम के नाटकों, स्टैंडअप, नृत्य, कविता, कहानी पढ़ने, वृत्तचित्र (डाक्यूमेंट्री) को स्ट्रीम करेगा. इस मंच पर उपलब्ध सामग्री हिंदी, मराठी, गुजरती, अंग्रेजी/हिंगलिश सहित चार भाषाओं में होगी. 

Advertisement

श्रेयस का खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म

आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में श्रेयस तलपड़े ने अपने ओटीटी प्लेटफार्म 'नाइन रसा' के बारे में बताते हुए कहा, "मैं नाइन रसा को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हूं. मेरे ख्याल से ये दुनिया का पहला ओटीटी प्लेटफार्म होगा जो सिर्फ और सिर्फ थिएटर और परफार्मिंग आर्ट को समर्पित है. इसमें आपको जितनी भी स्टेज परफॉर्मेंसेस होती हैं वो सब देखने को मिलेगी. इसमें अलग अलग किस्म के और अलग अलग भाषाओं के नाटक होंगे, एकांकिकाएं होंगी, स्किट्स होंगे, स्टैंडअप्स होंगे, बेसिकली एंटरटेनमेंट के जितने भी साधन होते हैं वो सारे इस प्लेटफार्म के ऊपर होंगे.  नाटक तो बरसों से चल रही एक कला है और इसमें हम कोशिश कर रहे हैं की कॉमेडी नाटक भी हों, ड्रामा भी हो, कुछ थ्रिलर्स भी हो, तो अलग अलग कोशिश कर रहे हैं. इसमें काफी यंगस्टर्स हैं और हिंदी, मराठी, गुजराती के कुछ सीनियर कलाकार भी जुड़े हैं. 

Advertisement

क्या रहने वाला है खास?

स्टैज परफॉर्मेंस को इस ओटीटी प्लेटफार्म में किस तरह दिखाया जाएगा इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "इसमें एक नाटक जैसे स्टेज पर परफॉर्म होता है वैसे ही परफॉर्म होगा. हम उसे मल्टी कैमेरा से शूट करते हैं, फिर एडिटिंग करते हैं, फिर उसका बैकग्राउंड स्कोर करते हैं, फिर उसको ग्रेडिंग डी आई करते हैं, फिर साउंड मिक्सिंग करते हैं और उसके बाद कॉपी बनाकर इस प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं. तो जो नाटक होगा उसकी जो पवित्रता है, प्योरिटी है वो वैसी ही मेंटेन की है पर उसका जो ट्रीटमेंट है, जैसे एक फिल्म को ट्रीट किया जाता है वैसा ही है."

कैसे आया ये आइडिया?

कोरोना के चलते दर्शक थिएटर तो नहीं जा सकते हैं लेकिन श्रेयस तलपड़े की इस कोशिश ने थिएटर को सभी के घरों में ला दिया है. असल में श्रेयस तलपड़े ने यह ओटीटी प्लेटफार्म थिएटर बिरादरी की मदद करने के इरादे से शुरू किया था. लॉकडाउन के दौरान इस प्लेटफार्म के ज़रिये श्रेयस तलपड़े ने तकनीशियनों, अभिनेताओं और लेखकों, लाइट मैन आदि के लिए 1500 से अधिक नौकरियां पैदा की हैं. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को लाने के विचार के बारे में बताते हुए श्रेयस ने कहा, "जब लॉकडाउन हुआ तो हमारे कई सारे थिएटर के भाई बहन दुविधा में आ गए, वो ही नहीं हम सभी दुविधा और संकट में आये की अब आगे क्या होगा.

Advertisement

उस वक़्त सारी चीज़ें ऑनलाइन जा रही थी जैसे ही एजुकेशन हो जाए, डांस क्लासेस हो जाए, लोग ऑनलाइन कोर्सेस कर रहे थे तो मैंने सोचा की जब सारी चीज़ें ऑनलाइन जा रही हैं तो थिएटर फिर ऑडिटोरियम में ही क्यों रहे. उसको भी ऑनलाइन किया जाना चाहिए ताकि कुछ लोगों को रोज़गार मिले. हमारा जो थिएटर है वो इतना रिच है अपने आपमें अब चाहें वो हिंदी हो, मराठी हो, गुजरती हो या इंग्लिश हो, तो मुझे लगा की दुनियाभर में और घर घर में पहुंचना चाहिए. मैं आज जो कुछ भी हूं थिएटर की बदौलत हूं. मैंने अपनी लाइफ के २०-२२ साल लगातार थिएटर किया है, तो ये मौका था मेरे लिए कि जिस थिएटर ने मुझे इतना कुछ दिया है मेरी तरफ से थिएटर के लिए कुछ करना तो बनता था."

खुद एक्टिंग करेंगे?

नाइन रसा में क्या श्रेयस तलपड़े भी नाटक करते हुए नज़र आएंगे? इसपर उन्होंने कहा,"हां, हां ज़रूर नज़र आऊंगा. पहला शेड्यूल जो हमने किया उसमें मुझे पूरा फोकस रखना था की काम ठीक से हो जाए इसलिए मैंने किसी ड्रामा में एक्टिंग नहीं की लेकिन अगले शेड्यूल में मैं ज़रूर काम करूंगा और क्योंकि नाटक वाला हूं और नाटक का कीड़ा तो जाएगा नहीं. जब भी मैं नाटक देखने जाता हूं तो मुझे हर बार लगता है की मेरी जगह ऑडियंस में नहीं स्टैज पर है. तो एक आद नाटक में तो मैं भी काम करूंगा." 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement