scorecardresearch
 

'झुकेगा नहीं साला...' इस एटिट्यूड से काम करती हैं कंगना, 'पुष्पा 3' में होनी चाह‍िए कास्ट, बोले श्रेयस तलपड़े

ट्रेलर लॉन्च पर कंगना के साथ 'इमरजेंसी' के उनके कोस्टार अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी मौजूद थे. लॉन्च के बाद मीडिया के साथ बातचीत में श्रेयस ने, कंगना के काम करने के तरीके पर बात करते हुए मजेदार अंदाज में कहा कि कंगना को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के तीसरे पार्ट में काम करना चाहिए. 

Advertisement
X
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत, श्रेयस तलपड़े
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत, श्रेयस तलपड़े

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर आखिरकार, बुधवार को रिलीज हो गया. इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. कंगना 'इमरजेंसी' में एक्टिंग करने के साथ-साथ, ये फिल्म डायरेक्ट भी की है. 

Advertisement

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना के साथ 'इमरजेंसी' के उनके कोस्टार अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी मौजूद थे. लॉन्च के बाद मीडिया के साथ बातचीत में श्रेयस ने, कंगना के काम करने के तरीके पर बात करते हुए मजेदार अंदाज में कहा कि कंगना को अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के तीसरे पार्ट में काम करना चाहिए. 

श्रेयस के की कंगना की तारीफ 
'इमरजेंसी' की स्क्रिप्ट के लिए श्रेयस ने कंगना की खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से कंगना को 'पुष्पा 3' में क्यों काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जब कंगना ने मुझे अटल जी के रोल के लिए अप्रोच किया तो मुझे समझ ही नहीं आया कि कैसे रियेक्ट करना है. मैं कन्फ्यूज भी था और डरा हुआ भी. मुझे ऐसा लगा कि 'इन्होने मुझे क्या करने को बोल दिया है?' मैं ये करूं या छोड़ दूं? इसलिए नहीं कि इंडस्ट्री में लोग उनका बॉयकॉट कर रहे हैं, बल्कि मेरी नर्वसनेस की वजह से मैं ऐसा सोच रहा था.' 

Advertisement

'पुष्पा 3' में कंगना को करना चाहिए काम 
'डायरेक्टर' कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए श्रेयस ने बताया, 'एक बार, मैं फिल्म के एक सीन की रिहर्सल कर रहा था. और वो हुआ भी बहुत अच्छा. लेकिन टेक के दौरान मैंने अपनी तरफ से उसमें कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश की, लेकिन वो आईं और मेरे कान में फुसफुसाने लगीं. उन्होंने कहा- आपने रिहर्सल में जो प्रैक्टिस किया है, प्लीज वही कीजिए.'' 

श्रेयर ने आगे बताया, 'जिस तरह वो मल्टी-टास्किंग करती हैं, कल अगर 'पुष्पा' का तीसरा पार्ट बनता है, तो मुझे लगता है की मेकर्स को उसमें कंगना को कास्ट करना चाहिए क्योंकि (उनका एटिट्यूड ऐसा है) 'झुकेगा नहीं साला कभी...!' 

बता दें, 'इमरजेंसी' में जहां कंगना. इंदिरा गांधी के रोल में हैं, वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण का रोल कर रहे हैं. श्रेयस तलपड़े फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं, तो मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और विषाक नायर संजय गांधी के किरदार में हैं. 

स्वर्गीय एक्टर सतीश कौशिक 'इमरजेंसी' में जगजीवन राम का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. कंगना ने अपने बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले फिल्म प्रोड्यूस भी की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement