scorecardresearch
 

फिल्मी करियर पर बोले श्रेयस तलपड़े- मुझे दोस्तों ने दिया धोखा, नहीं चाहते मेरे साथ काम करना

श्रेयस ने इंटरव्यू में बताया कि वे मार्केट में खुद को प्रमोट करना नहीं जानते. एक्टर के अनुसार कलाकार का काम बोलना चाह‍िए. इसपर विस्तार से बात करते हुए श्रेयस ने कहा- 'मैंने पाया कि कुछ एक्टर्स मेरे साथ स्क्रीन शेयर करने से कतराते हैं और वे अपनी फिल्म में मुझे नहीं चाहते हैं.'

Advertisement
X
 श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े

एक्टर श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा हैं. लेक‍िन 2015 में आई फिल्म इकबाल से अपनी अलग पहचान बनाने के बावजूद श्रेयस को हिंदी स‍िनेमा में वो मुकाम नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड में अपने रिलेशंस पर बात की. इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनके बॉलीवुड के दोस्तों ने ही उन्हें धोखा दिया है. 

Advertisement

श्रेयस ने इंटरव्यू में बताया कि वे मार्केट में खुद को प्रमोट करना नहीं जानते. एक्टर के अनुसार कलाकार का काम बोलना चाह‍िए. इसपर विस्तार से बात करते हुए श्रेयस ने कहा- 'मैंने पाया कि कुछ एक्टर्स मेरे साथ स्क्रीन शेयर करने से कतराते हैं और वे अपनी फिल्म में मुझे नहीं चाहते हैं. मैंने अपने दोस्तों के लिए कुछ फिल्में की है उनकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए लेक‍िन उन्होंने ही मुझे धोखा दिया'. 

'कुछ दोस्त ऐसे भी रहे हैं जो आगे बढ़ गए फिल्में बनाई और मुझे उसमें जगह तक नहीं मिली, जिससे एक सवाल खड़ा होता है कि क्या वे वाकई मेरे दोस्त हैं. दरअसल, इंडस्ट्री में 90 प्रतिशत लोग आपके पर‍िच‍ित होते हैं, 10 प्रतिशत लोग ही आपकी सफलता पर खुश होते हैं. यहां अहंकार बहुत ही नाजुक चीज है'. 

Advertisement

करण जौहर संग नोकझोंक पर बोले राम गोपाल वर्मा, बताया कैसा है रिश्ता

इंडस्ट्री में आए बदलाव पर क्या सोचते हैं श्रेयस?  

इस इंटरव्यू से पहले श्रेयस ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में इंडस्ट्री को लेकर बातें की थी. उन्होंने कहा था कि पैन्डेमिक के समय इंडस्ट्री में जो सही चीजे हुई है वो अच्छा है. श्रेयस ने कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से चीजें एक-तरफा और गलत हो रही थीं. इसल‍िए ये बदलाव जरूरी था. अब चीजें रोमांचक और उत्साह से भरी लगती है'.

भुखमरी की कगार पर 1 लाख जूनियर आर्टिस्ट्स! लॉकडाउन के दंश ने कर दिया बेरोजगार

डोर-ओम शांति ओम जैसी शानदार फिल्मों का रहे हिस्सा 

श्रेयस तलपड़े के फिल्मी कर‍ियर को देखें तो उन्होंने आंखे फिल्म में चायवाला के किरदार से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इसके बाद वे इकबाल, अपना सपना मनी मनी, डोर, दिल दोस्ती etc, ओम शांति ओम, बॉम्बे टू बैंकॉक, वेलकम टू सज्जनपुर, गोलमाल रिटर्न्स, पेइंग गेस्ट्स, आशाएं, गोलमाल 3, हम तुम शबाना, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में नजर आए. उन्हें पिछली बार फिल्म सेटर्स में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement