scorecardresearch
 

गोवा में पति संग रोमांटिक हुईं Shriya Saran, Liplock करते हुए शेयर की तस्वीर

श्रिया और उनके पति दोनों ने ही सेम रोमांटिक फोटोज अपने-अपने इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दोनों एक दूसरे लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में श्रिया और उनके पति एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए देखे जा सकते हैं. वेकेशन से कपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं.

Advertisement
X
श्रिया सरन और उनके पति
श्रिया सरन और उनके पति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति संग रोमांटिक हुईं श्रिया सरन
  • श्रिया सरन ने पति को किया लिपलॉक
  • गोवा में नए साल का जश्न मनाएंगी श्रिया

फेमस एक्ट्रेस श्रिया सरन इन दिनों गोवा में अपने हबी  Andrei Koscheev संग रोमांटिक क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.  श्रिया गोवा में ही अपनी फैमिली संग न्यू ईयर का जश्न मनाएंगी. न्यू ईयर से पहले श्रिया और उनके पति ने गोवा वेकेशन से अपने लव मोमेंट्स को फैंस संग शेयर किया है. फोटो में श्रिया और उनके पति लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

पति संग रोमांटिक हुईं श्रिया सरन

श्रिया और उनके पति दोनों ने ही सेम रोमांटिक फोटोज अपने-अपने इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दोनों एक दूसरे लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में श्रिया और उनके पति एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए देखे जा सकते हैं. वेकेशन से कपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. कपल ने हार्ट इमोजी के साथ अपने रोमांटिक फोटो को शेयर किया है. 

हनीमून पर Shraddha Arya के बिकिनी पोज को पति ने किया रीक्रिएट, शॉर्ट्स पहनकर पूल किनारे यूं दिया पोज 


'बहन जी नहीं कहा', पैपराजी के 'नोरा पाजी' कहने पर Nora Fatehi ने किया रिएक्ट, Guru Randhawa की छूटी हंसी 

एक बच्ची के पैरेंट हैं श्रिया और उनके पति

श्रिया सरन ने Andrei Koscheev संग साल 2018 में प्राइवेट सेरेमनी में इंटीमेट वेडिंग की थी. श्रिया और उनके पति एक बच्चे के पैरेंट भी हैं. इसी साल जनवरी के महीने में कपल की बेटी का जन्म हुआ था. लेकिन उन्होंने 9 महीने तक बेटी के जन्म की खबर को सीक्रेट रखा था. इसके बाद अक्टूबर के महीने में श्रिया ने अपनी बेटी के बारे में जानकारी साझा की थी. श्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया हैंडल उनकी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. 

Advertisement

ऐसा है एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
श्रिया सरन के फिल्मी करियर की बात करें तो वो साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं. साल 2001 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म तुझे मेरी कसम थी. साल 2007 में वे इमरान हाशमी संग फिल्म आवारापन में नजर आई थीं. मगर उन्हें बड़ी कामयाबी और लाइमलाइट मिली अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से. उनकी पिछली हिंदी फिल्म सब कुशल मंगल थी. अब वे जल्द ही फिल्म RRR में नजर आएंगी.  

 

Advertisement
Advertisement