scorecardresearch
 

राज कुंद्रा पर भड़कीं एक्ट्रेस श्रुति गेरा, बोलीं- खुश हूं मैंने खुद को सुरक्षित रखा

श्रुति ने कहा कि मैंने महसूस किया कि इंडस्ट्री में यहां बहुत कुछ होता है. युवा फीमेल एक्ट्रेस को ड्रग दिया जाता है, उनके आपत्तिजनक वीडियो शूट किए जाते हैं और उसके जरिए लोग उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और दलाली करते हैं. यह बहुत आम है. यहां तक कि युवा पुरुष एक्टर्स को भी इसका सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
श्रुति गेरा
श्रुति गेरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रुति गेरा ने किया खुलासा किया
  • 2018 में कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उनसे वेब सीरीज के लिए संपर्क किया था

बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी ने बॉलीवुड में युवाओं और एक्ट्रेस के शोषण पर लंबे समय से चली आ रही बहस को फिर से जन्म दे दिया है. एक्ट्रेस श्रुति गेरा ने खुलासा किया है कि साल 2018 में कास्टिंग डायरेक्टर्स ने उनसे एक वेब सीरीज के लिए संपर्क किया था. यह सीरीज राज कुंद्रा प्रोड्यूस कर रहे थे. हालांकि, श्रुति ने इस वेब सीरीज में काम करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

श्रुति गेरा ने कही यह बात
उन्होंने बताया, ''मुझे ठीक से याद नहीं है कि किस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे इसका जिक्र किया था, लेकिन कम से कम कुछ ने तो किया ही था. एक ने कहा था कि वह मुझे राज कुंद्रा से मिलवा सकते हैं. दूसरे ने कहा कि वह एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करना चाहते हैं. मैंने उसे तुरंत न कह दिया, लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने खुद को सुरक्षित रखा. हम सभी ने सोचा कि वह काफी बड़े हैं, लेकिन अब पता चला कि वह ऐसा व्यक्ति है, जोकि पोर्न फिल्में बनाता है.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shruti Gera (@shrutigera)

गेरा ने यह भी कहा कि इसके लिए नई एक्टर्स और मॉडल्स को दोष नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, ''मेरे जैसे की कल्पना कीजिए, जिसने सबसे बड़े ब्रांड्स के साथ सैकड़ों टीवी ऐड्स किए हैं और उसके बावजूद भी एक कास्टिंग वाले में मेरे जैसे किसी व्यक्ति से संपर्क करने का दुस्साहस है. जब खबर सामने आई थी तो मुझे लगा कि किसी ने पेट में पंच किया है कि किसी की हिम्मत कैसे हुई कि मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो जाऊंगी.''

Advertisement

राज कुंद्रा जेल में, शमिता का बहन शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट, कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा

श्रुति ने आगे कहा कि मैंने महसूस किया कि इंडस्ट्री में यहां बहुत कुछ होता है. युवा फीमेल एक्ट्रेस को ड्रग दिया जाता है, उनके आपत्तिजनक वीडियो शूट किए जाते हैं और उसके जरिए लोग उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और दलाली करते हैं. यह बहुत आम है. यहां तक कि युवा पुरुष एक्टर्स को भी इसका सामना करना पड़ता है. वे बहुत सी चीजें करते हैं. वे हनी ट्रैप करते हैं और वे आपको कमजोर बनाते हैं. वे आपके कमरे में कैमरे भी लगाते हैं और कुछ शूट करते हैं और फिर आपको ब्लैकमेल करते हैं और एक एक्ट्रेस को कुछ ऐसा करने के लिए मजबूर करते हैं जो वे करना नहीं चाहते हैं.''

 

Advertisement
Advertisement