बॉलीवुड और टॉलीवुड की एक्ट्रेस-सिंगर श्रुति हासन आजकल करियर में काफी एक्स्पेरिमेंट करने की कोशिश में जुटी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस चीजों को बहुत ही साधारण और मजेदार रखने में यकीन करती हैं. सोशल मीडिया पर श्रुति हासन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. खूबसूरत फोटोज और म्यूजिकल दुनिया से वह फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रुति हासन उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनके सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए कोई एजेंसी उन्होंने नहीं रखी है. एक्ट्रेस का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए फैन्स अपने रियल स्टार्स की छवि देखना पसंद करते हैं. ऐसे में वह खुद ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करती हैं.
श्रुति हासन खुद करती हैं सोशल मीडिया मैनेज
श्रुति हासन अक्सर वीडियोज पोस्ट के जरिए फैन्स को घर के काम करते हुए और लाइफ के बारे में अपडेट्स देती हैं. लॉकडाउन के दिनों से लेकर श्रुति हासन ने शूटिंग के दिनों तक की दास्तां फैन्स को दिखाई है. एक्ट्रेस कोई ऐसा मौका नहीं छोड़तीं जब वह फैन्स को अपडेट न देती हों. फैन्स को भी श्रुति हासन का सोशल मीडिया अकाउंट काफी पसंद है. इन्हें हर कोई पसंद करता है.
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां फैन्स अपने फेवरेट स्टार को रियल देखना पसंद करते हैं. ऑडियंस से कनेक्टेड रहने के लिए यह सेलेब्स अपनी जिंदगी के कुछ निजी पलों को यहां शेयर करते नजर आते हैं. श्रुति हासन लाइव इंट्रैक्शन्स में काफी यकीन रखती हैं. जो लोग श्रुति हासन को प्यार करते हैं, एक्ट्रेस उनसे बातचीत करना पसंद करती हैं.
क्या फिर से रिलेशनशिप में हैं श्रुति हासन? एक्ट्रेस ने कहा- खुलासा करके पहले पछताई थी
एक्ट्रेस सुनिश्चित करती हैं कि वह फैन्स को अपने काम के कमिटमेंट्स के बारे में अपडेटेड रखें. फोटोज और वर्कआउट्स के बारे में बताएं. स्किनकेयर से लेकर डायट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दें. फैशन से लेकर श्रुति हासन म्यूजिकल दुनिया को लेकर भी अपडेट्स शेयर करती नजर आती हैं. इससे फैन्स भी एक्ट्रेस से खुद को कनेक्टेड महसूस करते हैं.