बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और हाल ही में अपने फैन्स के साथ लाइव बातचीत में उन्होंने हिंट दिया कि वह एक बार फिर से रिलेशनशिप में हैं. बता दें कि पहले वह माइकल कोर्सले को डेट कर रही थीं हालांकि इस बार जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो वह इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने से बचती नजर आईं.
श्रुति ने कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी लेकिन बाद में उन्हें इस बात के लिए पछतावा झेलना पड़ा था. श्रुति ने कहा कि उनके हिसाब से बिना किसी सवालों के कोई महिला अपनी निजी या प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में खुलकर बात कर सके इस चीज की मैच्योरिटी और बदलाव का अभी हमारे समाज में अभाव है.
साथ ही श्रुति ने कहा कि क्योंकि उनके माता-पिता दोनों ही एक जाना-पहचाना चेहरा हैं जिसके चलते उनकी जिंदगी की ज्यादातर चीजें निजी होकर भी निजी नहीं रह जाती हैं. तो वह अब इस बारे में बहुत संतुलित रहना चाहती हैं. मालूम हो कि श्रुति आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने उस खास तोहफे के बारे में बताया जो उन्हें अपने 18वें जन्मदिन पर पिता कमल हासन से मिली और इसने उनकी जिंदगी बदल दी.
पिता ने गिफ्ट किया था कीबोर्ड
श्रुति ने बताया कि उनके 18वें जन्मदिन पर उन्हें उनके पिता ने एक कीबोर्ड और एक कंप्यूटर दिया था ताकि वह म्यूजिक बना सकें. ये उनकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा मोड़ लाया क्योंकि तब से संगीत श्रुति की जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा बन गया. कम लोग जानते हैं कि श्रुति एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की संगीतकार भी हैं.