चक्रवाती तूफान ताउते ने मुंबई से लेकर गुजरात में अपना कहर मचाया हुआ है. अलग-अलग इलाकों में तेज हवा और बारिश से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस श्रुति हासन ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती सुनाई दे रही हैं कि मुझे बहुत डर लग रहा है. पिछले लॉकडाउन ऐसा कुछ नहीं हुआ था, मैं अकेली थी. इस बार मैं दोस्त के साथ हूं, फिर भी घबरा रही हूं.
श्रुति ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बहुत धीमी आवाज में कुछ चीजें कहती सुनाई दे रही हैं. श्रुति कहती हैं कि यह चक्रवाती तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मेरे घर की खिड़कियां निकलकर उड़ने को तैयार हैं. मुझे बहुत डर लग रहा है. शुक्र है कि पिछले साल लॉकडाउन में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जब मैं अकेली थी. एक और वीडियो में श्रुति ने घर की खिड़कियों का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विन्डोज तूफान की हवा से निकलकर उड़ने को तैयार हैं. इसके साथ ही मुंबई में भारी बारिश भी हो रही है. 114 kmph की रफ्तार से यह हवा चल रही है, जिसके कारण फ्लाइट्स में दिक्कत आ रही है. मुंबई के कई हिस्सों में तूफान के कारण तबाही मची हुई है.
ब्वॉयफ्रेंड संग हैं श्रुति
बता दें कि श्रुति हासन इस समय अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ लॉकडाउन बिता रही हैं. पिछले हफ्ते श्रुति ने शांतनु संग एक फोटो कोलाज शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा था कि इस बार मैं अपने बेस्टफ्रेंड के साथ लॉक्ड हूं. बता दें कि श्रुति ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लक' से किया था जो साल 2009 में रिलीज हुई थी. इन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में श्रुति हासन की फिल्म 'वकील साब' तेलुगू में रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
कोरोना काल के बीच सेलेब्स का हॉलीडे, श्रुति हासन बोलीं- 'ये समय मास्क उतार पूल में जाने का नहीं'
गौरतलब है कि ऑपरेशन ताउते ने महाराष्ट्र में बीते दिन दस्तक दी थी, यहां करीब 6 लोगों की जान चली गई है. जबकि देर रात को यह तूफान गुजरात पहुंचा. वहां पर भी नुकसान दर्ज किया गया है. मुंबई में बीते दिन तेज हवाओं के बाद बारिश हुई तो वहीं गुजरात, दमन-दीव के तटीय इलाकों में भी ऐसा ही असर दिखा.