scorecardresearch
 

मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं श्रुति हासन, शेयर कीं Unseen थ्रोबैक फोटोज

श्रुति हासन ने अपने मॉडलिंग के दिनों से अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए फैंस को यह भी बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मॉडलिंग की जर्नी शुरू की थी. 

Advertisement
X
श्रुति हासन
श्रुति हासन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रुति हासन ने शेयर कीं मॉडलिंग के दिनों की फोटो
  • फोटो में श्रुति को पहचान पाना मुश्किल
  • श्रति की है बड़ी फैन फॉलोइंग

श्रुति हासन साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. श्रुति कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. श्रुति की बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. श्रुति की तस्वीरें हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर श्रुति का नया पोस्ट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 

Advertisement

17 साल की उम्र में श्रुति ने शुरू की थी मॉडलिंग

दरअसल, श्रुति हासन ने अपने मॉडलिंग के दिनों से अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए फैंस को यह भी बताया कि 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मॉडलिंग की जर्नी शुरू की थी. 

श्रुति ने एक साथ 4 अलग फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वो अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. फोटो देखकर श्रुति हासन को पहचानना काफी मुश्किल है. मॉडलिंग के दिनों की फोटोज शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा- " 17 साल की उम्र में मेरा पहला मॉडलिंग गिग! मैं थोड़ी स्टार की तरह दिखती हूं. मुझे हमेशा काम करना और आगे बढ़ना पसंद रहा है."

पिंक ट्यूब टॉप में निया शर्मा का सिजलिंग लुक, लिपस्टिक के निशान ने खींचा फैंस का ध्यान 

Advertisement

इंटीमेट सीन करने पर घबरा जाते हैं जैकी श्रॉफ, बोले- आती है शर्म लेकिन... 

2021 श्रुति के लिए रहा खास
वर्क फ्रंट पर 2021 श्रुति हासन के लिए काफी अच्छा रहा है. साल के शुरुआत में उनकी फिल्म क्रैक रिलीज हुई. उन्होंने नेटफ्लिक्स के पित्त कथालू के साथ अपना डिजिटल डेब्यू भी किया. श्रुति को आखिरी बार पवन कल्याण की वकील साब में देखा गया था, जो हिंदी ब्लॉकबस्टर पिंक की रीमेक है.

Advertisement
Advertisement