scorecardresearch
 

कमल हासन को बेटी श्रुति ने किया बर्थडे विश, शेयर की थ्रोबैक फोटो

श्रुति हासन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बापूजी, अप्पा, डैडी. ये साल आपके लिए एक और यादगार साल हो. कमल की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बर्थडे मुबारक मेरे दोस्त, अमेजिंग फादर और लीजेंड जिन्होंने बेस्ट एग्जामपल सेट किए ना केवल मेरे लिए बल्कि लाखों लोगों के लिए.

Advertisement
X
श्रुति और कमल हासन
श्रुति और कमल हासन

एक्टर कमल हासन 7 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने पिता को बर्थडे विश किया है. उन्होंने कमल हासन के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो पापा कमल हासन की गोद में नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों स्माइल दे रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फोटो में साफ दिख रही है.

Advertisement

श्रुति ने कमल हासन को किया बर्थडे विश
श्रुति हासन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बापूजी, अप्पा, डैडी. ये साल आपके लिए एक और यादगार साल हो. कमल की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बर्थडे मुबारक मेरे दोस्त, अमेजिंग फादर और लीजेंड जिन्होंने बेस्ट एग्जामपल सेट किए ना केवल मेरे लिए बल्कि लाखों लोगों के लिए. हैप्पी बर्थडे मेरे बापूजी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले वक्त में श्रुति हासन की कुल तीन फिल्में रिलीज होनी हैं. इनमें एक हिंदी, एक तेलुगू और एक तमिल फिल्म है. श्रुति जल्द ही यारा, क्रैक और लाबम में काम करती नजर आएंगी.      

Advertisement

इसके अलावा श्रुति शॉर्ट फिल्‍म देवी में नजर आईं. इसमें काजोल, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्‍ता बार्वे, श‍िवानी रघुवंशी, संध्‍या म्‍हात्रे, रमा जोशी और रसस्‍व‍िनी दायमा हैं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

श्रुति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अंडर वाटर फोटोशूट शेयर किया था. उनका अंडर वाटर फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था. 

Advertisement
Advertisement