scorecardresearch
 

कोरोना काल के बीच सेलेब्स का हॉलीडे, श्रुति हासन बोलीं- 'ये समय मास्क उतार पूल में जाने का नहीं'

श्रुति ने कहा- सुनकर अच्छा लगा कि उनकी हॉलीडे शानदार रही, वे इसके हकदार हैं. पर मुझे पर्सनली नहीं लगता कि ये मास्क उतार कर पूल में जाने का समय है. ये एक मुश्क‍िल समय है सभी के लिए और कुछ लोगों के लिए तो और भी मुश्क‍िल.

Advertisement
X
श्रुत‍ि हासन
श्रुत‍ि हासन

कोरोना महामारी के बीच जहां कुछ शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं इस बीच फिल्मी सितारे मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. मालदीव में सितारों का वेकेशन और उनकी तस्वीरों को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पिछले दिनों राइटर शोभा डे ने भी एक पोस्ट साझा कर सेलेब्स के वेकेशन फोटोज पर फटकार लगाई थी. अब एक्ट्रेस श्रुति हसन ने भी कोरोना पैन्डेमिक के बीच यूं स्टार्स के वेकेशन की निंदा की है. 

Advertisement

द क्व‍िंट को दिए इंटरव्यू में श्रुति ने कहा- 'सुनकर अच्छा लगा कि उनकी हॉलीडे शानदार रही, वे इसके हकदार हैं. पर मुझे पर्सनली नहीं लगता कि ये मास्क उतार कर पूल में जाने का समय है. ये एक मुश्क‍िल समय है सभी के लिए और कुछ लोगों के लिए तो और भी मुश्क‍िल. मुझे लगता है प्रीव‍िलेज (आसानी से मिली सुव‍िधाओं) के लिए आभारी होना जरूरी है ना कि अपनी प्रीव‍िलेज को यूं लोगों के मुंह पर मारना'.

मालूम हो कि आल‍िया भट्ट, रणबीर कपूर, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, दीप‍िका पादुकोण, रणवीर सिंह इस वक्त वेकेशन पर हैं. 

पैन्डेमिक के बारे में बताने पर लोग पागल समझते थे-श्रुति  

पैन्डेमिक में अपने अनुभव को लेकर श्रुति ने बताया कि उन्होंने कभी इसे हल्के में नहीं लिया. वे कहती हैं- 'मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे काम पर वापस जाने का मौका मिला. कुछ टीम्स थीं जो बहुत ही जिम्मेदार और केयरफुल थीं. और मैं ये कभी नहीं भूलती कि हम अभी भी पैन्डेमिक के बीच में हैं. मुझे इस हालात के बारे में तीन महीने पहले से ही पता था. लोग मुझे पागल कहते थे, एक साइको आंटी मुझपर चिल्लाती रहती थीं'.  

Advertisement

प्रभास संग कर रही हैं ये फिल्म 

वर्कफ्रंट पर श्रुति फिल्म 'सलार' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील ने बनाया है जो कि अंडरवर्ल्ड एक्शन थ्र‍िलर ड्रामा है. फिल्म में श्रुति, एक्टर प्रभास के अपोज‍िट कास्ट की गई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement