scorecardresearch
 

सुशांत केस: श्रुति मोदी के वकील ने ड्रग्स एंगल को लेकर किया बड़ा दावा, कही ये बात

श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोगी ने कहा कि मुंबई के एक विधायक राम कदम ने इम्तियाज खत्री का नाम लिया है. मैंने भी बांद्रा के एक खत्री को लेकर जांच की है. अगर वो वही खत्री है तो वो कोई बिग शॉट हो सकता है और वो बॉलीवुड के साथ अच्छे खासे कनेक्शन वाला हो सकता है.  

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत मामले में श्रुति मोदी के वकील ने बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने ये दावे सुशांत के ड्रग्स एंगल को लेकर किए हैं. श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोगी ने कहा कि मुंबई के एक विधायक राम कदम ने इम्तियाज खत्री का नाम लिया है. मैंने भी एक बांद्रा के खत्री को लेकर जांच की है. अगर वो वही खत्री है तो वो कोई बिग शॉट हो सकता है और वो बॉलीवुड के साथ अच्छे खासे कनेक्शन वाला हो सकता है.  

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि ये शख्स उसी खत्री परिवार से हो, जिनका नाम महाराष्ट्र के इरिगेशन स्कैम में आया था. सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए कि इस मामले में कौन-कौन शामिल है. मैं इस मामले में मुंबई पुलिस को ब्लेम नहीं कर सकता हूं. लेकिन मुझे बताया गया है कि इम्तियाज खत्री को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था जांच के लिए, लेकिन उसका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया. 

ड्रग्स के लिए बना हुआ था ग्रुप जिसमें सुशांत भी थे शामिल

उन्होंने आगे कहा कि एनसीबी अब पेडलर्स की गिरफ्तारियां कर रही है. भले देर से ही सही लेकिन कम से कम ऐसा हो तो रहा है.  बता दें कि पांच दिन पहले बीजेपी विधायक ने दावा किया था कि महाराष्ट्र सरकार इम्तियाज खत्री को बचा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि ड्रग्स के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना हुआ था और इस ग्रुप में श्रुति मोदी और सुशांत दोनों शामिल थे. इस ग्रुप में ड्रग्स को लेकर चर्चा होती थी. सुशांत का एक ड्राइवर सुहेल ड्रग्स लेकर आता था. इसमें एक बांद्रा वाला दोस्त का नाम भी सामने आया था. अशोक सरोगी के मुताबिक, ये दोस्त फिल्ममेकर और बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री हो सकता है जो सुशांत के साथ साल 2017 में एक पार्टी में भी दिखा था. 

 

Advertisement
Advertisement