scorecardresearch
 

Sushmita Sen-Lalit Modi Affair: क्या ललित मोदी के लिए सुष्मिता सेन ने 16 साल छोटे रोहमन शॉल से किया ब्रेकअप?

Sushmita Sen-Lalit Modi Affair: 23 दिसबंर 2021 को सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप का ऐलान कर हर किसी का दिल तोड़ दिया था. रोहमन और सुष्मिता के रिश्ते की शुरुआत 2018 में हुई थी.

Advertisement
X
ललित मोदी, सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल
ललित मोदी, सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल

Sushmita Sen-Lalit Modi Affair: 14 जुलाई का दिन आम दिनों की तरह गुजर रहा था. तभी शाम में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग कोजी फोटोज पोस्ट कर अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया. पूर्व मिस यूनिवर्स ललित मोदी को डेट कर रही हैं. ये जानने के बाद सोशल मीडिया पर अलग ही हलचल सी देखने को मिली. सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन के ब्रेकअप की वजह ललित मोदी ही हैं. 

Advertisement

सुष्मिता-रोहमन का रिश्ता क्यों टूटा?

23 दिसबंर 2021 को सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप का ऐलान कर हर किसी का दिल तोड़ दिया था. रोहमन और सुष्मिता के रिश्ते की शुरुआत 2018 में हुई थी. रोहमन किसी जमाने में सुष्मिता के फैन थे और उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज करते रहते थे. रोहमन को उम्मीद नहीं थी कि सुष्मिता कभी उन्हें जवाब देंगी. पर फिर भी वो हार नहीं माने और लगातार एक्ट्रेस से दोस्ती करने की कोशिश करते रहे. 

वो दिन भी आया जब सुष्मिता और रोहमन एक-दूसरे को डेट करने लगे. धीरे-धीरे रोहमन ने ना सिर्फ सुष्मिता का दिल जीता, बल्कि उनकी दोनों बेटियों के भी करीब आ गये. सुष्मिता और रोहमन के रिलेशनशिप को देख कर लगता था कि बात शादी तक पहुंचेगी, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. इसलिये 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सुष्मिता-रोहमन अलग हो गये. 

Advertisement

सुष्मिता सेन ने एक अच्छे मोड़ पर रोहमन संग अपना रिश्ता खत्म कर दिया. इसके साथ ही ये भी कहा कि वो दोस्त बने रहेंगे. रोहमन और सुष्मिता क्यों अलग हुए इसकी वजह किसी को पता नहीं चल पाई. पर अब जब ललित मोदी के साथ उनका रिलेशनशिप ओपन हो चुका है, तो कहा जा रहा है कि इसी वजह से एक्ट्रेस ने रोहमन से ब्रेकअप किया. सुष्मिता सेन की जिंदगी में ललित मोदी दस्तक दे चुके थे. इसलिये उन्होंने रोहमन से किनारा कर लिया. यही नहीं, कई लोग रोहमन के फेवर में ट्वीट करते हुए ये भी कह रहे हैं कि पैसे में ताकत होती है. मतलब सुष्मिता सेन पैसों की वजह से रोहमन को छोड़ ललित मोदी के साथ रिश्ते में आ गईं. 

यहां तक कि ललित मोदी ने सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के ब्रेकअप पोस्ट को भी लाइक किया था. खैर, इस वक्त कपल को लेकर ना जानें कितनी ऐसी बातें उठेंगी. पर रिश्ते की हकीकत कपल से बेहतर कौन जान सकता है. बाकी जिसे जो कहना है. वो कहता ही रहेगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement