सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. हाल ही में सुशांत की डॉक्टर ने बताया था कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था और उनकी एंग्जायटी काफी ज्यादा बढ़ी हुई थी. इस मामले में सीबीआई को अब तक मर्डर को लेकर कोई सबूत नहीं मिल पाया है. वही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अमेरिका की बिलबोर्ड कंपनी की आलोचना की है जिन्होंने सुशांत की होर्डिंग को हटा लिया है. श्वेता ने इसे पेड पीआर भी बताया है.
श्वेता ने हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी के ईमेल के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इस ईमेल में लिखा था कि वे होर्डिंग्स को अब नहीं लगाए रख सकते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि एक्टर से जुड़ी महिला की छवि खराब की जा रही है. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये बातचीत हॉलीवुड कंपनी और श्वेता की बीच हुई है या फिर किसी सुशांत के फैन के साथ जिसने होर्डिंग्स लगाने के लिए पैसा दिया था.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'लगता है पेड पीआर सभी जगह पहुंच गया है. हॉलीवुड बिलबोर्ड कंपनी ने बताया है कि अब वे सुशांत वाला बिलबोर्ड नहीं रखेगी. उन बिलबोर्ड के जरिए सिर्फ सुशांत के लिए न्याय की मांग की जा रही थी.'
सुशांत के फैंस और परिवार ने शुरू किया था ग्लोबल मूवमेंट
गौरतलब है कि सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसका मर्डर हुआ है वही सुशांत के फैंस ने उनके सपोर्ट के लिए एक ग्लोबल मूवमेंट शुरू कर दिया है. सुशांत के होर्डिंग्स अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और यूके में भी नजर आए थे. इसके अलावा फैंस ने सुशांत के लिए डिजिटल कैंपेन भी किया था जिसमें उन्होंने एक्टर के लिए कैंडल जलाया था. इस डिजिटल कैंपेन में अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत और शेखर सुमन जैसे सितारों ने भी भाग लिया था. श्वेता सिंह के लगातार पोस्ट्स से साफ है कि सुशांत का परिवार लगातार एक्टर को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता रहेगा.