बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सुशांत अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ श्वेता ने एक वीडियो का लिंक शेयर किया है जो कि श्वेता के यूट्यूब चैनल पर खुलता है. वीडियो का टाइटल है A Tribute. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो एक गाने का है जो काफी भावुक कर देने वाला है. इस गाने को सुशांत की जिंदगी की कहानी से जोड़ा गया है. गाने के लिरिक्स बहुत खूबसूरती से लिखे गए हैं जिनमें सुशांत के जन्म से लेकर उनके करियर में आगे बढ़ने और फिर उनके इस दुनिया से चले जाने का जिक्र है. साथ ही गाने में ये सवाल भी पूछा गया है कि क्या सुशांत को इंसाफ मिल पाएगा.
गाने का टाइटल भी यही है, "इंसाफ एक सवाल". गाने को आदित्य चक्रवर्ती ने लिखा है और इसे गाया है वरुण जैन ने. 4 मिनट 15 सेकंड का ये गाना फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वो इसे खूब शेयर कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने तारीफों के पुल बांधे हैं. बता दें कि श्वेता ने मंगलवार को अपने अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया था जो उनकी शादी के रिसेप्शन का था.
A Beautiful Tribute To My Beautiful Brother ❤️🙏❤️. https://t.co/spdr2uk7gu #INSAAFYEEKSAWAALHAI #JusticeForSushant pic.twitter.com/ElUTx8cTpr
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 25, 2020
सुशांत केस में शिबानी को बताया गया मिस्ट्री गर्ल, नाराज एक्ट्रेस बोलीं- फेक न्यूज मत फैलाएं
सुरजीत का खुलासा- 'मैंने रिया को शवगृह ले जाकर सुशांत के अंतिम दर्शन करवाए'
श्वेता के रिसेप्शन का वीडियो वायरल
इस वीडियो में श्वेता की रिसेप्शन पार्टी में सुशांत भी नजर आ रहे हैं. श्वेता ने लिखा कि काश मैं उस वक्त में वापस जा पाती. ये वीडियो सुशांत की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की स्क्रीनिंग से पहले का है. वीडियो में दुल्हन बनी श्वेता स्टेज पर अपने पति के साथ खड़ी हैं और सुशांत मंच पर अपनी बहन और जीजा से बातें करते नजर आ रहे हैं.