सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. वे अक्सर सुशांत को जस्टिस दिलाने की मुहिम से जुड़े पोस्ट्स अपनी प्रोफाइल पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सुशांत की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसके सहारे उन्होंने बताने की कोशिश की है कि सुशांत अपने काम को लेकर कितने पैशनेट थे.
इस तस्वीर के एक हिस्से में देखा जा सकता है कि सुशांत ट्रेडमिल पर भारी चीज को उठा रहे हैं वही दूसरी इमेज में देखा जा सकता है कि वे कैसे आसानी से सारा अली खान को उठा कर ले जा रहे हैं. श्वेता ने सुशांत के डेडिकेशन के लिए इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मेरे भाई ने जो भी किया, उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया. अब न्याय और क्रांति भी 100 प्रतिशत होगी. मुझे विश्वास है.
बता दें कि फिल्म केदारनाथ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म एक लव स्टोरी थी जिसके बैकग्राउंड में साल 2013 में आए उत्तराखंड बाढ़ है. सुशांत ने इस फिल्म में मंसूर का रोल निभाया था वही सारा इस फिल्म में मुक्कु नाम की हिंदू महिला का किरदार निभाया था. बता दें कि अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो चे के साथ ही सुशांत ने साल 2013 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी वही केदारनाथ के साथ सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
एनसीबी की जांच में सामने आया कई टॉप सितारों का नाम
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी जैसी जांच एजेंसियां कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती और उनका भाई जेल में है और एक्ट्रेस की ज्युडिशियल कस्टडी को 6 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस केस में ड्रग्स एंगल भी काफी प्रमुखता से सामने आ रहा है और दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और मधु मंटेना जैसे सितारों का नाम अब तक इस ड्रग्स स्कैंडल में सामने आ चुका है. एनसीबी ने सभी को समन भेज दिया है.