सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने कम समय में बड़ी पहचान बनाई है. गली बॉय में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने वाले चिद्धांत तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. सिद्धांत ने अब खुद को एक शानदार गिफ्ट दिया है और यह गिफ्ट है एक चमचमाती स्वैंकी बाइक, जिसकी फोटो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस संग शेयर की है.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने खरीदी स्वैंकी बाइक
सिद्धांत चतुर्वेदी एक ब्रांड न्यू स्वैंकी हार्ले डेविडसन बाइक घर ले आए हैं. अपने लिए ये बाइक खरीदकर सिद्धांत की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्टर ने अपनी लिए एक शानदार बाइक खरीदने की खुशी को फैंस संग भी शेयर किया है. सिद्धांत ने अपनी बाइक के साथ अपना एक फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा- हार्ले ले ली.
प्रिंटेड बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, पानी में दिए किलर पोज, फैंस बोले- Fabulous
अपने एक दूसरे पोस्ट में सिद्धांथ अपनी नई बाइक पर बैठकर फुल ऑन एटीट्यूड में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने एक शॉर्ट नोट भी शेयर किया है. एक्टर ने लिखा- किक मारके चप्पल कितनी टूटीं, आज बूट्स में और बटन उंगली के नीचे.
कितनी कीमती है सिद्धांत की बाइक
आपको भी अगर सिद्धांत की यह बाइक पसंद आ रही है और इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि उनकी इस बाइक की कीमत लाखों में है. सिद्धांत ने हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर आर बाइक खरीदी है, जिसका प्राइज 17,24,415 रुपये है. फैंस सिद्धांत को कमेंट सेक्शन में ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और उनकी कामयाबी की दुआएं कर रहे हैं.
गहराइयां में नजर आएंगे सिद्धांत
सिद्धांत चतुर्वेदी की मचअवेटेड फिल्म गहराइयां 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. सिद्धांत इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट नजर आएंगे. इसके अलावा सिद्धांत कटरीना कैफ और ईशान खट्टर संग भूत पुलिस में भी नजर आएंगे.