scorecardresearch
 

ठंड से कांपती Ananya Panday को Siddhant Chaturvedi ने पहनाई अपनी जैकेट, काफी फिल्मी है सीन

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुवर्दे, धैर्य करवा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'गहराइयां' 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म रिलीज में अब काफी कम वक्त बचा है. इसलिये फिल्म की स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है.

Advertisement
X
सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे
सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धांत-अनन्या का क्यूट मूमेंट
  • सिद्धांत ने की अनन्या की मदद

इन दिनों अनन्या पांडे अपनी फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियों में हैं. शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी लीड रोल में हैं. 'गहराइयां' अनन्या पांडे के करियर के लिये एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. इसलिये वो जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करती देखी जा रही हैं. फिल्म प्रमोशन का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. 

Advertisement

'गहराइयां' का प्रमोशन करती दिखीं अनन्या 
दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुवर्दे, धैर्य करवा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'गहराइयां' 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म रिलीज में अब काफी कम वक्त बचा है. इसलिये फिल्म की स्टार कास्ट इसके प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहती है. हाल ही में प्रमोशन के सिलसिले में दीपिका, सिद्धांत और अनन्या मुंबई के Taj Lands End होटल पहुंचे. 

बेटी Vamika की वायरल तस्वीर पर सामने आया Anushka Sharma का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

बात प्रमोशन तक ठीक थी. पर वहां अनन्या के साथ एक फिल्मी सीन हो गया. हुआ ये है कि ठंड के मौसम में अनन्या क्रॉप टॉप और प्लाजो पहनकर होटल पहुंचीं. बाहर ठंडी हवाएं चल रहीं थीं और उन्हें ठंड लगना शुरू हो गई. अनन्या ठंड से कंपकपा रहीं थीं. सिद्धांत चतुर्वेदी से अनन्या की ऐसी हालत देखी नहीं गई. इसके बाद हीरो ने तुरंत अपनी जैकेट उतार कर अनन्या को पहना दी. 

Advertisement

बधाई हो! Akshay Kumar ने मुंबई में खरीदा नया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाओगे

रियल लाइफ में फिल्मी सीन 
प्रमोशन के दौरान जिस तरह से सिद्धांत ने अनन्या को अपनी जैकेट पहनाई. वो दृश्य बिल्कुल किसी मूवी सीन जैसा था. अकसर बॉलीवुड फिल्मों में हीरो ठीक ऐसे ही हीरोइन को जैकेट या अपनी शर्ट पहना कर उसकी मदद करता है. सिद्धांत को इस तरह अनन्या की मदद करते हुए देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. चंद देर में ही अनन्या और सिद्धांत का वीडियो कई जगह शेयर किया जा चुका है. 

वैसे कुछ भी कहो. दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं.  

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement