बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों बहुत चर्चा में हैं. पिछले साल रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' से जोरदार पॉपुलैरिटी पाने वालीं तृप्ति, अब विक्की कौशल के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री जमाती नजर आ रही हैं.
तृप्ति की अगली फिल्म 'बैड न्यूज' है जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और एमी विर्क हैं. फिल्म से नया गाना 'जानम' रिलीज हो चुका है, जिसमें विक्की कौशल के साथ तृप्ति की केमिस्ट्री स्क्रीन पर आग लगा रही है. 'बैड न्यूज' के बाद तृप्ति करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी, जो एक इंटेंस लव स्टोरी है.
तृप्ति के 'धड़क 2' कोस्टार सिद्धांत ने बताया कि जब 'एनिमल' रिलीज हुई, तो वो दोनों अपनी फिल्म के शूट से इसका शो देखने गए थे. सिद्धांत ने बताया है कि 'एनिमल' की कामयाबी के बाद उन्होंने कैसे तृप्ति के साथ लोगों का बिहेवियर बदलते देखा.
तृप्ति डिमरी के साथ 6 साल पहले काम करने वाले थे सिद्धांत
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया, 'हम दिसंबर में शूट कर रहे थे और एनिमल उसी बीच आई. हम फर्स्ट डे, लास्ट शो देखने गए थे. हम शूट से आ रहे थे और अब उसके (तृप्ति) के साथ बैठकर ही 'एनिमल' देख रहे थे. हमें नहीं पता चला कि क्या हो गया.'
सिद्धांत ने बताया कि वो तृप्ति को काफी पहले से जानते हैं. वो दोनों 2018 में आई फिल्म 'लैला मजनूं' में साथ काम करने वाले थे. सिद्धांत को इस फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया था, लेकिन फिर ये रोल अविनाश तिवारी को मिल गया. सिद्धांत ने कहा, 'हम साथ काम करते करते रह गए थे. फाइनली अब हमने साथ में ये फिल्म की है. ये भी एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म है तो मुझे कोई पछ्तावा नहीं है. '
'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी के साथ बदल गया लोगों का बर्ताव
सिद्धांत ने बताया कि 'एनिमल' की धुआंधार सक्सेस, तृप्ति के साथ लोगों में बदलाव लेकर आई. 'जिस तरह का रिस्पॉन्स था लोगों का सेट पर... (कमाल था). मैंने अपने सामने लोगों की फितरत बदलती देखी है. रोज चाय मांगती थी, कोई सुनता नहीं था. और अब सीधा लोग आकर पूछने लगे कौन सी चाय चाहिए- मसाला चाय, ग्रीन टी या कोई और?!'
'एनिमल' ने तृप्ति डिमरी को रातोंरात ऐसी कामयाबी दिलाई कि वो पूरे देश में ऑडियंस की चर्चा का मुद्दा बन गईं. इस फिल्म के बाद उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा. क्या सिद्धांत को 'नेशनल क्रश' पर क्रश नहीं हुआ? इसका जवाब देते हुए सिद्धांत ने कहा, 'बहुत स्वीट है बहुत ही कमाल की इंसान है. लेकिन मेरा एक नियम है कि जहां काम करता हूं वहां दिल नहीं लगाता. काम में दिल लगाता हूं, जिनके साथ काम करता हूं, उनसे दिल नहीं लगाता.'
तृप्ति के साथ अपनी फिल्म 'धड़क 2' के बारे में सिद्धांत ने बताया, 'बहुत मजा आया मुझे. मेरे खाते में एक और धर्मा फिल्म आ गई है. ये मेरी पढ़ी हुई सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट्स में से एक है. शाजिया इकबाल (डायरेक्टर) का एक्सपीरियंस हमारे साथ था, जो बहुत कमाल का था. ये मरे निभाए सबसे मुश्किल किरदारों में से एक है. मुझे लगता है कि ये अपने आप में एक अलग राइड है, जिस तरह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट में भरोसा जताया है, जिस तरह इसे शूट किया गया है वो कमाल है.'