एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के दीपिका पादुकोण के साथ बोल्ड सीन्स के खूब चर्चे हुए थे. सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने में विश्वास रखते हैं. हालांकि उन्होंने अब खुलासा किया है कि एक समय था जब वह सीरियस रिलेशनशिप में हुआ करते थे.
जब सेटल होना चाहते थे सिद्धांत
सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह सीरियस रिलेशनशिप में थे. सिद्धांत से उनके लेटेस्ट इंटरव्यू में पूछा गया कि वो कौन सा वाक्या था जिसने उन्हें बदलकर रख दिया. इसपर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप को लेकर बात की. सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने 4 सालों तक उस लड़की को डेट किया था.
सिद्धांत ने कहा, 'मुझे चीजें साफ दिखनी तब शुरू हुईं जब मैं 20 साल का था और मेरा बहुत बुरा ब्रेकअप हुआ था. मैं उस लड़की के साथ चार सालों से था और सेटल होना चाहता था. मैंने सब सोचा हुआ था.'
टीवी की पार्वती ने इस सीरियल पर लगाए आरोप, कहा- '3 साल हो गए नहीं लौटाए मेरे 70 लाख'
गर्लफ्रेंड और लक्ष्य में चुनना पड़ा था एक
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उसके साथ सेटल होना चाहता था और वो सिंपल जिंदगी चाहती थी. मैं उस समय अपनी सीए की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन फिर मैंने अपने करियर को स्विच करने का फैसला किया. ये चीज उसे पसंद नहीं आई थी. हम जिंदगी से दो अलग चीजें चाहते थे. ये बात दिल तोड़ने वाली थी क्योंकि मुझे अपने लक्ष्य और अपने प्यार में से किसी एक को चुनना पड़ा था. मैंने लक्ष्य को चुना था. मुझे याद है मैंने उसे कहा था कि मैं स्टेज पर परफॉर्म करना चाहता हूं और इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा. और आज मैं यहां हूं.'
पैपराजी पर क्यों आया Salman Khan को गुस्सा? एक्टर का एयरपोर्ट वीडियो वायरल
सिद्धांत चतुर्वेदी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म फोन भूत में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और कटरीना कैफ होंगे. इसके अलावा सिद्धांत, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव के साथ फिल्म खो गए हम कहां में भी काम कर रहे हैं.