बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत कपूर को रविवार रात ड्रग्स केस में पकड़ा गया था. मेडिकल टेस्ट में उनके ड्रग्स लेने की बात सामने आई है. सिद्धांत समेत 6 लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था. अब इस केस में 5 लोगों को बेल मिल गई है.
सिद्धांत कपूर को थोड़ी राहत
डीसीपी ईस्ट बेंगलुरु भीमा शंकर ने बताया कि सिद्धांत कपूर समेत जिन 4 लोगों को बेल मिली है उन्हें जब बुलाया जाएगा तब पुलिस के सामने पेश होना होगा. जिन 5 लोगों को बेल मिली है उनमें सिद्धांत कपूर, अखिल सोनी, हरजोत सिंह, हनी, अखिल शामिल हैं. बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में पार्टी चल रही थी. वहां सिद्धांत भी मौजूद थे. पार्टी में वे डीजे थे. पुलिस को किसी ने होटल रूम में ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पार्टी पर रेड मारी.
डस्टबिन के पास से मिली ड्रग्स
पुलिस ने होटल स्टाफ से भी सवाल पूछे हैं. हालांकि वहां मौजूद लोगों के पास से पुलिस को ड्रग्स नहीं मिली. मगर डस्टबिन के पास उन्हें गांजा और MDMA पड़ा मिला था. सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी जिससे मालूम पड़ेगा कि किसने ड्रग्स डिस्पोज की थी.
ड्रग्स के दो पैकेट पुलिस को डस्टबिन के पास मिले. एक पैकेट में रोज कलर के 4 पिल्स थे और दूसरे में ब्लू कलर की 3 पिल्स. 14 महिलाएं और 21 जेंट्स वहां मौजूद थे. सभी 35 लोगों ने कहा कि उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया था. इनमें से 5 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं. जिनमें श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत भी शामिल रहे. इस केस में सिद्धांत को और क्या क्या मुश्किलें देखने को मिलती है, उसका जल्द पता चल जाएगा.
Nora Fatehi की वॉक का लोगों ने उड़ाया मजाक, मलाइका से किया कंपेयर, बोले- सीधा नहीं चला जाता है क्या?
फ्लॉप हीरो हैं सिद्धांत
मालूम हो, सिद्धांत कपूर बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं. सिद्धांत एक्टर होने के साथ साथ डीजे भी हैं. सिद्धांत का फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा है. वे कई सारी मूवीज में तो नजर आए हैं. लेकिन उनकी जर्नी सक्सेसफुल नहीं रही. अब सिद्धांत के करियर पर ड्रग्स केस का ठप्पा और लग गया है. हम तो यही उम्मीद करेंगे कि इस केस का सिद्धांत के करियर पर कोई असर ना पड़े.