कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिलेशनशिप की खबरें जब उड़ी तब फैंस की खुशी सातवें आसमान पर थी. बाद में जब उनके ब्रेकअप की अफवाहें चली, तो फैंस का दिल टूट गया. लेकिन पिछले दिनों अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में दोनों को साथ देखकर, कपल के चाहने वालों ने उनके ब्रेकअप की खबरों को महज अफवाह करार दिया. और अब लगता है लोगों ने बिल्कुल सही समझा. आइए बताएं कैसे.
फैंस ने सिद्धार्थ के कमेंट पर जाहिर की खुशी
हाल ही में कियारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2 के प्रमोशन के लिए एक लाइव वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो पर हजारों फैंस के कमेंट के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा का कमेंट भी देखने को मिला. एक्टर ने 'Come On!' लिखकर कियारा को चीयर किया. सिद्धार्थ का यह कमेंट फैंस ने नोटिस किया और ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा 'बॉयफ्रेंड गोल्स'.
आमिर खान की बेटी Ira Khan का हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब, फिर शेयर की बिकिनी फोटोज
Sid being boyfriend goals and I'm all in for it. Manifesting #SidKiara ki shaadi😭🥺❤ https://t.co/D4IbK2r796
— Ananyea||Aşk var (@Ananyeahhhh) May 14, 2022
Lovessssss🥺❤️#SidKiara https://t.co/VxEo3LfZdw
— 𝙉𝙪𝙨𝙝. (@rainnush) May 14, 2022
Best boyfriend ever ♥️🥹🧿
— Renuka (@Renukabagdi) May 14, 2022
My #SidKiara heart 💝💓 https://t.co/kC70T8DVOV
constant supporter #sidkiara ❤️🧿#SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/ZcO3S2U9J6
— sidkiarafp (@sidkiarafp) May 14, 2022
एक यूजर ने लिखा- 'सिद्धार्थ बॉयफ्रेंड गोल्स दे रहे हैं और मैं उनके साथ हूं. #SidKiara की शादी.' एक और यूजर ने लिखा- 'बेस्ट बॉयफ्रेंड एवर.' कई लोगों ने सिद्धार्थ के इस चियरिंग कमेंट पर सिद्धार्थ और कियारा के लिए खुशी जताई है.
Sid post something too 🥺😩#SidharthMalhotra #SidKiara pic.twitter.com/NGeTgrks8k
— A✨ (@awkwardhumanhu) May 14, 2022
#sidkiara moment😭🧿❤️#SidharthMalhotra Best boyfriend ever!! bestest supporter of our girl #KiaraAdvani 💗 pic.twitter.com/ToXExRrRWi
— sidkiarafp (@sidkiarafp) May 14, 2022
शेरशाह में साथ आए थे नजर
सिद्धार्थ और कियारा को शेरशाह में पहली बार साथ देखा गया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री और उनकी नजदीकी कब रिलेशनशिप में बदल गई, ये पता ही नहीं चला. इसके बाद दोनों को अक्सर वेकेशंस, इवेंट्स पर साथ जाते देखा गया. हालांकि, कपल ने ना अब तक अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगाई है और ना ही ब्रेकअप की खबरों पर कोई बात कही है. अब कियारा के इस लाइव वीडियो पर सिद्धार्थ का कमेंट या तो उनके ब्रेकअप की खबरों पर विराम है या फिर दोस्ती. सारी बातों के क्लियर होने के लिए कपल के जवाब का इंतजार करना पड़ेगा.