scorecardresearch
 

Shershaah के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन, कियारा ने किया रिएक्ट

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लद्दाख में पांच दिवसीय ‘हिमालयन फिल्म फेस्टिवल’ का शुभारंभ किया. इस दौरान सिद्धार्थ-कियारा की फिल्म 'शेरशाह' को दिखाया गया. हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का शुभांरभ करने के लिए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लद्दाख पहुंचे थे.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ ने किया फेस्टिवल का शुभारंभ
  • फोटो शेयर कर कहा शुक्रिया
  • कियारा बोलीं दिल लद्दाख में है

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी सुपरहिट फिल्म 'शेरशाह' की सफलता को अभी तक एन्जॉय कर रहे हैं. कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी इस फिल्म ने सभी का दिल खुश किया था. अब इसी फिल्म के साथ पहले हिमालयन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई है.

Advertisement

सिद्धार्थ ने किया फेस्टिवल का शुभारंभ

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को लद्दाख में पांच दिवसीय ‘हिमालयन फिल्म फेस्टिवल’ का शुभारंभ किया. इस दौरान सिद्धार्थ-कियारा की फिल्म 'शेरशाह' को दिखाया गया. हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का शुभांरभ करने के लिए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लद्दाख पहुंचे थे.

फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था. इसके लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली. वहीं कियारा आडवाणी ने विक्रम की प्रेमिका डिम्पल चीमा का किरदार निभाया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ देखा जा सकता है. इस दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को सम्मानित भी किया.

Video: 'शेरशाह' में कियारा आडवाणी संग किसिंग सीन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कही ये बात

Advertisement

फोटो शेयर कर कहा शुक्रिया

तस्वीर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, 'फिल्म 'शेरशाह' के साथ आज पहले हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया. हमारे माननीय केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ मंच साझा करना एक सम्मान की बात थी.' इसके साथ ही उन्होंने इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद दिया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म फेस्टिवल में जबरदस्त लुक में नजर आए. सिद्धार्थ के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है और उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. 

कियारा बोलीं दिल लद्दाख में है

वहीं कियारा आडवाणी ने भी हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में शेरशाह दिखाए जाने को गर्व की बात बताया. उन्होंने सिद्धार्थ के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि वह भले ही मुंबई में हैं, लेकिन उनका दिल लद्दाख में है. कियारा ने यह भी बताया कि लेह ही वह जगह है जहां उन्होंने अपनी पहली फिल्म के पहले शॉट को दिया था. 

रश्मिका मंदाना ने री-क्रिएट किया 'एक चुटकी सिंदूर', वीडियो पर दीपिका पादुकोण ने किया रिएक्ट

बता दें कि फिल्म 'शेरशाह' डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. फिल्म को IMDb पर 8.9 रेटिंग मिली है. इसी के साथ इसे सबसे पॉपुलर हिंदी फिल्म बताया गया है. विष्णु वर्धन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इसे बनाया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement