करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं. सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म शेरशाह में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा सिद्धार्थ बीते कुछ समय से कियारा आडवाणी से बढ़ती नजदीकियों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं.
सिद्धार्थ कियारा के साथ में शूटिंग शुरू करने के कुछ वक्त बाद ही इस तरह की खबरें आनी शुरू हो गई थीं कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं. शुरुआत में दोनों सेट पर साथ नजर आए और फिर बाद में दोनों अलग-अलग लोकेशन्स में पर साथ में नजर आने लगे. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपनी नई हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट की है.
तस्वीर में सिद्धार्थ ने ब्लू एंड यलो शेडेड शर्ट पहनी हुई है और वह मिरर में देखकर इंटेंस लुक देते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ का नया हेयर कट काफी कूल है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सोचा अपने सिर से थोड़ा सा वजन कम कर देता हूं." सिद्धार्थ के ये तस्वीर शेयर करने के कुछ ही देर बाद कियारा ने इस पर कमेंट किया. कियारा ने दिल वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
क्या होगी शेरशाह की कहानी?
सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म शेरशाह के सेट पर कोरोना को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- सोल्जर एक बार फिर काम पर. गौरतलब है कि साल 1999 में लड़ी गई करगिल युद्ध के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा के डबल रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-