एक्शन मास्टर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपने किसी भी प्रोजेक्ट में स्टंट और एक्शन के डोज की कमी नहीं रखते हैं. लेकिन कभी कभी इन एक्शन सीन्स के चक्कर में हीरो या हीरोइन चोटिल भी हो जाते हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को चोट लग गई. हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी पर रियल एक्शन सीन्स का सबूत दिखाना तो बनता है ना.
गोवा में शूट हो रही सीरीज के एक सीक्वेंस के दौरान सिद्धार्थ के हाथ में चोट लग गई. सिद्धार्थ ने अपनी चोट दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. फोटो से पहले उन्होंने वीडियो भी साझा किया है जब उनके साथ ये हादसा हुआ. एक्शन सीन में सिद्धार्थ दुश्मन से दो-दो हाथ करते दिखाई देते हैं. दुश्मन को दीवार पर मारने के दौरान वहां लगी कांच के प्लेट से एक्टर का हाथ जख्मी हो गया. हालांकि सिद्धार्थ ने शानदार तरीके से अपना एक्शन सीक्वेंस पूरा किया मगर इसके बदले में उन्हें थोड़ा खून भी बहाना पड़ा.
करण जौहर के शो में तो कभी होली बैश में, कटरीना-विक्की सीक्रेटली देते रहे अपने प्यार का हिंट
सिद्धार्थ ने फोटो को शेयर कर लिखा- '@rohitshetty एक्शन हीरो का मतलब है असली पसीना, असली खून! रोहित सर गोवा में कुछ क्रेजी एक्शन सीक्वेंस पर काम करते हुए...'
फैंस को हुई एक्टर की चिंता
एक्टर का घायल होने से उनके फैंस थोड़े कंसर्न हो गए हैं. किसी ने उनपर गर्व जताया तो कुछ ने उनका हाल पूछा. एक यूजर ने लिखा- ' ये शानदार दिख रहा है पर आप प्लीज अपना ध्यान रखिए.' दूसरे ने लिखा- 'ये मेहनत और निष्ठा जरूर फल देगी.'
ये भी हैं सीरीज का हिस्सा
सीरीज की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा बॉलीवुड के और भी बेहतरीन कलाकार जुड़े हैं. विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी सीरीज का हिस्सा हैं. इंडियन पुलिस फोर्स के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिशन मजनू में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वे साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. सिद्धार्थ के पास फिल्मों की फेहरिस्त में थैंक गॉड और योद्धा भी शामिल है.