बाबा का ढाबा अब पूरे देश में फेमस हो चुका है. जिस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने बूढ़े पति-पत्नी की जिंदगी को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया, वो देख अब हर किसी को लोकल के लिए वोकल होने की प्रेरणा मिल रही है. बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बाबा का ढाबा को मिली सफलता को देख खासा खुश हो गए हैं. वे भावुक भी हैं और हैरान भी.
छोटे दुकानदारों की मदद करेंगे सिद्धार्थ
एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया है कि अब वे भी लोकल के लिए वोकल होना चाहते हैं. वे हर छोटे दुकानदार की मदद को आगे आना चाहते हैं. इस बारे में वे कहते हैं- सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू की जाएगी. उस मुहिम के तहत हर उस छोटे दुकानदार पर नजर रखी जाएगी जो कोरोना काल में परेशान है. हर हफ्ते एक दुकानदार की मदद की जाएगी.
वहीं सिद्धार्थ ये भी मानते हैं कि हिंदुस्तान को लोकल के लिए वोकल होना ही पड़ेगा. इस बारे में वे कहते हैं- हमारी ये मुहिम लोगों को लोकल प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करेगी. ऐसा होने से लोकल बिजनेस को भी काफी फायदा पहुंचेगा. सिद्धार्थ मानते हैं कि अगर कोई शख्स किसी ऐसे इंसान की मदद करता है जो सच्चे और ईमानदार तरीके से पैसे कमाना चाहता है, तो ये बहुत अच्छी बात होगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस पहल को पसंद किया जा रहा है. अगर सिद्धार्थ की वजह से कुछ छोटे दुकानदारों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है, तो ये काफी मायने रखता है.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वे कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभा रहे हैं. शेरशाह में सिद्धार्थ संग कियारा भी अहम रोल में दिखाई देंगी. लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद सिद्धार्थ की शेरशाह से काफी उम्मीदें बंधी हुई हैं.