बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'मिशन मजनू' की रिलीज डेट तय हो गई है. इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन ने मिलकर बनाया है. ये फिल्म 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
मिशन मजनू में सिद्धार्थ का एक्शन अवतार
नई रिलीज डेट के साथ 'मिशन मजनू' से सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक पोस्टर भी शेयर किया गया है. तस्वीर में सिद्धार्थ एक्शन अवतार में नजर आते हैं. वे अपने हाथ में गन पकड़े एक्शन मोड में दिखते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. शांतनु बागची द्वारा निर्देशित मिशन मंजनू की कहानी दिलचस्प ढंग से 1970 के दशक में स्थापित जासूसी थ्रिलर है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तानी धरती पर एक गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहा होता है.
दूल्हा-दुल्हन बने Salman Khan-Sonakshi Sinha! वेडिंग फोटो देख होंगे शॉक्ड
SIDHARTH MALHOTRA: 'MISSION MAJNU' NEW RELEASE DATE... #MissionMajnu - starring #SidharthMalhotra and #RashmikaMandanna - to release in *cinemas* on 10 June 2022... Directed by #ShantanuBagchi... Produced by #RonnieScrewvala, #AmarButala and #GarimaMehta... #NewPoster... pic.twitter.com/bdg4NU0rd6
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2022
यह फिल्म नेशनल स्वीटहार्ट रश्मिका मंदाना की हिंदी डेब्यू फिल्म भी है. अपनी इस फिल्म के साथ शांतनु बागची, सिद्धार्थ और रश्मिका की नई जोड़ी को दर्शकों के लिए लेकर आने जा रहे हैं. वहीं खास बात यह भी है कि सिद्धार्थ की पिछली हिट शेरशाह और रश्मिका की धमाकेदार ब्लॉकबस्टर पुष्पा के बाद अब दोनों को एक साथ सिल्वर पर धूम मचाते देखना खास होने वाला है.
जीत का जश्न मनाने निकले Nakuul Mehta के बगल में कुत्ते ने की टॉयलेट, एक्टर ने ली बड़ी सीख
रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित इस फिल्म को परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा द्वारा लिखा गया है. जबकि शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.