बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला फैंस के फेवरेट हैं. सिद्धार्थ के फैंस उनकी तारीफ करने और प्यार जताने में कभी कमी नहीं करते हैं. अक्सर उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है. इस फोटो में सिद्धार्थ शुक्ला शर्टलेस खड़े हैं.
फैन ने शेयर की सिद्धार्थ की फोटो
सिद्धार्थ शुक्ला की इस फोटो को उनकी एक फीमेल फैन ने शेयर किया है. इस फोटो में एक्टर को टैग करते हुए फैंस ने गुड मॉर्निंग विश किया. साथ ही फैन ने सिद्धार्थ की इस फोटो को सेक्सी भी बताया है. फैन के पोस्ट पर सिद्धार्थ शुक्ला ने शानदार रिएक्शन भी दे दिया है. सिद्धार्थ की फोटो शेयर करते हुए फैन ने लिखा- गुड मॉर्निंग मेरे सेक्सी जान @sidharth_shukla. इसके जवाब में सिद्धार्थ ने लिखा, ''इस तस्वीर में मैं इतना भी सेक्सी नहीं लग रहा हूं... लेकिन फिर भी आपको और सभी लोगों को गुड मॉर्निंग.''
Not so sexy in this pic ..... but good morning never the less to you and all ☺️
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) March 24, 2021
जब पूल में जंप करते दिखे थे सिद्धार्थ
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की फीमेल फैन फॉलोइंग लाखों में है. ऐसे में अक्सर कई फीमेल फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट समर्पित करती रहती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला भी फैंस के पोस्ट को लाइक्स करते हैं और उनपर कमेंट भी करते हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है कि सिद्धार्थ की कोई शर्टलेस फोटो वायरल हुई है. इससे पहले खुद सिद्धार्थ शुक्ला अपने इंस्टाग्राम से अपना एक शर्टलेस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पूल में जंप करते नजर आए थे.
मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था, जिसके वह विजेता भी रहे. इस शो से उन्हें अपार लोकप्रियता मिली है. सिद्धार्थ ने बिग बॉस से पहले सीरियल बालिका वधू में भी काम किया था. इस शो में वह शिव के किरदार में थे, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला, आलिया भट्ट और वरुण धवन संग फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी नजर आ चुके हैं.