scorecardresearch
 

Deepika Padukone के एक्स बॉयफ्रेंड Sidhartha Mallya ने की एक्ट्रेस की तारीफ, बोले- बहुत इंस्पायरिंग हैं आप

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी न किसी वजह के कारण सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में सिद्धार्थ माल्या ने एक्ट्रेस को 'बेहद इंस्पायरिंग' बताया. मालूम हो कि सिद्धार्थ माल्या एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड रह चुके हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ माल्या
सिद्धार्थ माल्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ माल्या ने की दीपिका की तारीफ
  • एक्टर की लॉन्च हुई किताब
  • खुलकर बताई मानसिक स्वास्थ्य की समस्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी न किसी वजह के कारण सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में सिद्धार्थ माल्या ने एक्ट्रेस को 'बेहद इंस्पायरिंग' बताया. मालूम हो कि सिद्धार्थ माल्या एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड रह चुके हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ माल्या की हाल ही में किताब 'इफ आई एम ऑनेस्ट' लॉन्च हुई है. इसमें उन्होंने जीवन के स्ट्रगल, मानसिक स्वास्थ्य और दीपिका पादुकोण को इस फील्ड में योगदान कैसा रहा, इसपर खुलकर लिखा है. 

Advertisement

बता दें कि दीपिका पादुकोण डिप्रेशन की अपनी समस्या को लेकर काफी वोकल रही हैं. उन्होंने कई बार इंटरव्यूज में बताया है कि वह डिप्रेशन के दौरान कैसा महसूस करती थीं. इसके साथ ही उन्होंने 'लिव लव लाफ' नामक एक फाउंडेशन की शुरुआत की थी जो मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने में मदद करता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति काम करने को लेकर सिद्धार्थ माल्या ने कहा, "मुझे लगता है कि दीपिका और भारत में जो लोग मानसिक स्वास्थ्य के लिए कर रहे हैं, वह अद्भुत है. कई लोग अभी भी ऐसे हैं जो मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात ही नहीं करना चाहते हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidhartha (@sidmallya)

सिद्धार्थ ने कही यह बात
सिद्धार्थ ने आगे कहा कि फैक्ट यह है कि लोग उन्हें पसंद ही इसलिए कर रहे हैं कि जिस तरह वह प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए मानसिक स्वास्थ्य को प्रमोट कर रही हैं, सच कहूं तो यह बात अपने आप में बेहद इंस्पायरिंग है. इसके अलावा हम जितने ज्यादा लोगों से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करेंगे, उतना ही बेहतर होगा. फिर चाहे वह लिखने के जरिए, सेलेब्स या ग्रासरूट्स या फिर टीचर्स के जरिए ही हम क्यों न करें. हमें कहीं से तो इसकी शुरुआत जरूर करनी होगी.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने पूछा घर कब आ रहे हो? रणवीर ने दिया ये मजेदार जवाब

सिद्धार्थ कहते हैं कि हम दोनों जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो हमने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में कभी बात नहीं की. मेरे लिए मानसिक स्वास्थ्य की मेरी जर्नी साल 2015-16 से शुरू हो चुकी थी. जैसा की मैंने किताब में भी कहा है कि मैं कई चीजों के बारे में जानता ही नहीं था कि मैं आखिर किन चीजों से गुजर रहा हूं. मानसिक स्वास्थ्य हम दोनों के बीच कभी नहीं रहा. कभी मैंने इस टॉपिक पर किसी से बात ही नहीं की. 

 

Advertisement
Advertisement