scorecardresearch
 

'सलमान खान को मारेंगे, करेंगे तो पता लग जायेगा', जब पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इसमें गैंगस्टर ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. वीडियो में लॉरेंस ने कहा था कि वो सलमान को जोधपुर में मारेगा. लॉरेंस के साथी गैंगस्टर ने तो सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी भी की थी. देखें ये शॉकिंग वीडियो.

Advertisement
X
लॉरेंस बिश्नोई (बाएं) का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है
लॉरेंस बिश्नोई (बाएं) का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान को निशाना बनाने वाला था गैंगस्टर
  • लॉरेंस बिश्नोई का पुराना वीडियो वायरल
  • सलमान को मारने की कही थी बात

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में बना हुआ है. सालों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने दबंग खान के मर्डर की बात कही थी. लॉरेंस बिश्नोई का सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो अब सामने आया है. ये वीडियो 2021 का है.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो वायरल
ये Exclusive वीडियो साल 2021 का है. जब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के अलग अलग राज्यों के गैंगस्टर को मकोका के केस में रिमांड पर लिया था. वीडियो में लॉरेंस और उसके साथ संपत नेहरा है. संपत नेहरा, जो कि लॉरेंस का करीबी और राजस्थान का गैंगस्टर है, उसने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी. लेकिन वारदात के पहले हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

'सलमान को जोधपुर में मारेंगे'

वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई कह रहा है- जब करेंगे तब पता लग जायेगा, सलमान खान को मारेंगे, इसी जोधपुर में मारेंगे, पता लग जाएगा इनको. अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है, बिना मतलब के मुझे घसीटा जा रहा है. 

Sidhu Moose Wala last photo: खामोश हो गया बंदूक को गर्लफ्रेंड बताने वाला सिंगर

Advertisement

सलमान से किस बात पर खफा लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. इसी साल उनके दोस्त संपत नेहरा ने सलमान के घर की रेकी भी की थी. दबंग खान को निशाना बनाने की पूरी प्लानिंग हो चुकी थी. जबसे सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. इसी दिन से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ा है. क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समाज से है, वे लोग काले हिरण को पवित्र जानवर मानते हैं. इसलिए सलमान के काले हिरण का शिकार करने पर वो नाराज हुआ था. मूवी रेडी की शूटिंग के बाद गैंगस्टर ने सलमान खान पर अटैक का प्लान बनाया था. जो कि फेल रहा था. इसकी वजह थी लॉरेंस बिश्नोई को तब सलमान की हत्या के लिए मनपसंद हथियार नहीं मिला था.

स्लीपिंग डिसऑर्डर से परेशान थे Aryan Khan, लेने लगे गांजा, दोस्त के कहने पर ली चरस, NCB की चार्जशीट में दावा

जेल में बैठकर प्लान किया सिद्धू मूसेवाला का मर्डर

पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों की पुलिस के लिए ये कुख्यात गैंग सिरदर्द बन चुका है.  इसका नेटवर्क इतना तगड़ा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर मर्डर को अंजाम देता है. जैसा कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के केस में हुआ. लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. जेल में ही उसने अपने साथी गोल्डी बराड़ संग मिलकर पंजाबी सिंगर सिंद्धू मूसेवाला के कत्ल की साजिश रची. जिसमें वो कामयाब भी हुआ. सिंगर की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट पर हमले की जिम्मेदारी ली. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement