पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला आज हमारे नहीं रहे. कम उम्र में ही सिद्धू को अपनी जान गंवानी पड़ी. सिद्धू मूसेवाला के निधन से बड़ा आघात उनकी मां को पहुंचा है. नौजवान बेटे को खोने के इस गम की कभी भरपाई नहीं हो सकती. सिद्धू मूसेवाला के लिए उनकी मां ही उनका पूरा जहां थीं. वे भी अपनी मां के आंखों का तारा थे. मगर अफसोस...अब सिद्धू हमेशा से लिए अपनी मां को अकेला छोड़कर चले गए हैं.
सिद्धू मूसेवाला का मां को डेडिकेट सॉन्ग वायरल
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका एक पुराना म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने का नाम है डियर मामा. ये गाना सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां को डेडिकेट किया था. म्यूजिक वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की मां भी नजर आई थीं. मां-बेटे का प्यार देख किसी की भी आंखें नम हो जाए. ये वीडियो देखने के बाद आप भी महसूस करेंगे कि दोनों के बीच अटूट रिश्ता था.
मां के लाडले थे सिद्धू
सिद्धू मूसेवाला के इस वीडियो को देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला के लिए ये म्यूजिक वीडियो महज एक गाना नहीं बल्कि उनकी दुनिया था. इस गाने का एक एक शब्द बयां करता है कि सिंगर अपनी मां से कितना प्यार करते थे. मां को अपनी दुनिया मानने वाले सिद्धू मूसेवाला का ये म्यूजिक वीडियो उनके करियर का सबसे स्पेशल सॉन्ग था. सिद्धू मूसेवाला के कई गाने आए और गए, पर इस गाने की कभी कोई जगह नहीं ले पाया.
Sidhu Moose Wala Shot dead: जिसे मेहनत का महल कहते थे सिद्धू मूसेवाला, मौत के बाद पसरा सन्नाटा
गाना डियर मामा के जरिए सिंगर ने 2 साल पहले अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें ट्रिब्यूट दी थी. गाने में सिद्धू ने अपनी बचपन की तस्वीरों और यादों को रीक्रिएट किया था. ये गाना 15 मई 2020 को रिलीज हुआ था. सिद्धू के सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी मां की तस्वीरें आपको देखने को मिल जाएंगी. मां-बेटे की ये जोड़ी काफी फेमस थी. लेकिन किसे पता था सिद्धू मूसेवाला की मां को अपने जीवन में इतने बड़े नुकसान को झेलना पड़ेगा.