scorecardresearch
 

SIIMA 2022: Allu Arjun के फैन हुए Ranveer Singh, बोला पुष्पा का आइकॉनिक डायलॉग, श्रीवल्ली पर किया डांस

SIIMA 2022 में रणवीर सिंह को भी एक अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐसे में अवॉर्ड सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो में रणवीर सिंह को मस्ती करते और नाचते हुए देखा जा सकता है. साथ ही वह फिल्म 'पुष्पा' से एक्टर अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग को बोलते भी दिख रहे हैं. रणवीर के वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो गए हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, अल्लू अर्जुन
रणवीर सिंह, अल्लू अर्जुन

बेंगलुरु में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन हुआ. इन अवॉर्ड्स को SIIMA 2022 के नाम से भी जाना जाता है. इस सेरेमनी में साउथ के कई स्टार्स को उनके बढ़िया काम के लिए नवाजा गया. तेलुगू, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ सिनेमा के स्टार्स जैसे अल्लू अर्जुन, विजय देवरकोंडा, कमल हासन और यश इस अवॉर्ड शो में नजर आए. साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस इवेंट में शिरकत की थी.

Advertisement

रणवीर ने बोला पुष्पा का डायलॉग

SIIMA 2022 में रणवीर सिंह को भी एक अवॉर्ड से नवाजा गया. ऐसे में अवॉर्ड सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो में रणवीर सिंह को मस्ती करते और नाचते हुए देखा जा सकता है. साथ ही वह फिल्म 'पुष्पा' से एक्टर अल्लू अर्जुन के फेमस डायलॉग को बोलते भी दिख रहे हैं. रणवीर के वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो गए हैं.

शनिवार को रणवीर सिंह को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर देखा गया था. इसके कुछ घंटों बाद वह SIIMA 2022 के मंच पर नजर आए. इस अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह व्हाइट कलर का डैपर सूट पहने पहुंचे थे. यहां रणवीर सिंह को मोस्ट पॉपुलर हिंदी एक्टर इन साउथ इंडिया अवॉर्ड से नवाजा गया. स्टेज पर रणवीर सिंह, अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा की तरह बात करते नजर आए. साथ ही उन्होंने पुष्पा की चाल को भी कॉपी किया.

Advertisement

श्रीवल्ली पर किया डांस

इंटरनेट पर रणवीर सिंह और अल्लू अर्जुन के ऑफ स्टेज इंटरेक्शन की वीडियो भी वायरल हो रही है. दोनों एक्टर्स, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के पास बैठे थे. स्टेज पर पहुंचकर रणवीर ने अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म 'पुष्पा' की तरफ की. एक वीडियो में उन्हें पुष्पा की तरह अपनी दाढ़ी से हाथ फरहाते हुए 'मैं झुकेगा नहीं' डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता हैं. रणवीर ने श्रीवल्ली गाने पर पुष्पा के स्टाइल में डांस भी किया. अल्लू अर्जुन ऑडियंस में बैठे रणवीर को देख रहे थे और इम्प्रेस नजर आ रहे थे.

इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने खुद भी SIIMA 2022 से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को अवॉर्ड और सम्मान के लिए शुक्रिया कहा. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. इस साल क्रिसमस पर वह फिल्म 'सर्कस' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणवीर डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं 'पुष्पा 2' की शूटिंग भी शुरू हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement