सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म में सलमान को जबरदस्त एक्शन करते देखा जाने वाला है. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी 'सिकंदर' के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की भी उम्मीद है. सलमान खान को पिछली बार 'टाइगर 3' में देखा गया था. नवंबर 2023 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी. अब लगभग डेढ़ साल के बाद भाईजान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें भी हाई हैं.
सिकंदर की एडवांस बुकिंग
30 मार्च, रविवार के दिन सलमान खान की 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ईद के मौके पर आ रही इस पिक्चर की एडवांस बुकिंग, 26 मार्च की सुबह खुली है. बुकिंग खुलने के कुछ वक्त में ही इसकी हजारों टिकट बिक गईं. सैकनिल्क के अनुसार, अभी तक यानी 26 मार्च दोपहर 3 बजे तक 'सिकंदर' की लगभग 78 हजार टिकट बिक चुकी हैं. इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि दिन के अंत तक ये आंकड़ा 4 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
अभी तक पूरे भारत में 'सिकंदर' के कुल 9555 शोज बुक हो गए हैं. इसमें दिल्ली के 1094 शोज, उत्तरप्रदेश के 792 शोज, राजस्थान के 600 शोज, महाराष्ट्र के 1945 शोज, गुजरात के 1736 शोज, पंजाब में 438 शोज समेत अन्य शामिल हैं. साउथ स्टेट कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना में भी सलमान खान की 'सिकंदर' का अलग बज बना हुआ है. अलग-अलग शहरों के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं.
23 मार्च को 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म में सालों बाद सलमान खान ने खुद अपने स्टंट किए हैं. एक्शन के साथ-साथ फिल्म में ढेर सारा ड्रामा और रोमांस भी भरा हुआ है. भाईजान के साथ 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना को रोमांस करते देखा जाएगा. दोनों की जोड़ी और उनकी उम्र के बीच के 31 साल के फासले के खूब चर्चे हो रहे हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूसर किया है और साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने इसे बनाया है.