scorecardresearch
 

Sikandar Box Office Day 2: ईद की छुट्टी का 'सिकंदर' को मिला फायदा, कलेक्शन 50 करोड़ के पार

सलमान खान की मूवी सिकंदर ठीक ठाक बिजनेस कर रही है. लेकिन जैसे ताबड़तोड़ कलेक्शन की फिल्म से उम्मीद थी, वैसा कमाल नहीं दिख पाया है. फिल्म ना ही पहले दिन की कमाई से कोई रिकॉर्ड ब्रेक करती दिखी, ना ही ईद के दिन इसने कोई गर्दा उड़ाया.

Advertisement
X
सलमान खान-रश्मिका मंदाना
सलमान खान-रश्मिका मंदाना

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने उनके फैंस को ईद पर ईदी दी है. मूवी को मिक्स्ड रिव्यू मिले  हैं. लेकिन भाईजान के फैंस दिल खोलकर अपने फेवरेट एक्टर को प्यार दे रहे हैं. पहले दिन 26 करोड़ के साथ खाता खोलने के बाद सिकंदर ने दूसरे दिन कितनी कमाई की, चलिए जानते हैं.

Advertisement

फिल्म ने दूसरे दिन कमाए कितने करोड़?
Sacnilk के मुताबिक, सोमवार को ईद के दिन सिकंदर की कमाई में थोड़ी ग्रोथ हुई है. फिल्म को ईद के हॉलिडे का फायदा मिला है. शुरुआती अनुमान कहते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन 29 करोड़ का कलेक्शन किया है. इंडिया में फिल्म कुल मिलाकर 55 करोड़ कमा चुकी है. भाईजान की मूवी ने 2 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोमवार को हिंदी में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 21.75% दर्ज की गई. फुटफॉल की बात करें तो, मॉर्निंग शोज में ये 8.38% देखी गई. वहीं दोपहर के शोज में 26.70% और ईवनिंग शोज में 30.18 %थी. 

'छावा' से पिछड़ा 'सिकंदर'
सलमान खान की मूवी ठीक ठाक बिजनेस कर रही है. लेकिन जैसे ताबड़तोड़ कलेक्शन की फिल्म से उम्मीद थी, वैसा कमाल नहीं दिख पाया है. फिल्म ना ही पहले दिन की कमाई से कोई रिकॉर्ड ब्रेक करती दिखी, ना ही ईद के दिन इसने कोई गर्दा उड़ाया. कमाई के मामले में सलमान की सिकंदर 2025 की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म छावा के आसपास भी नहीं है. छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाए थे. सलमान 2023 के बाद सिकंदर लेकर सिल्वर स्क्रीन पर आए थे. लेकिन वो जादू बिखेरने में नाकामयाब रहे, जिसकी उनसे उम्मीद थी.

Advertisement

बात करें फिल्म की तो, सिकंदर को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. ये वहीं फिल्ममेकर हैं जिन्होंने गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी. मूवी में पहली बार सलमान खान की जोड़ी रश्मिका मंदाना संग बनी, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री से लोग कनेक्ट नहीं कर पाए. सलमान और रश्मिका की बेमेल जोड़ी ने ऑडियंस का दिल नहीं जीता. फिल्म में विलेन के रोल में सत्यराज दिखे. सिकंदर के लिए उसके पहले हफ्ते की कमाई अहम है. अच्छी बात ये है कि इसे सिनेमाघरों में किसी दूसरी बॉलीवुड फिल्म से टक्कर नहीं मिल रही है. देखना होगा सोलो रिलीज हुई सिकंदर का लाइफटाइम कलेक्शन क्या रहता है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement