scorecardresearch
 

ईद का असर खत्म होते ही गिरी 'सिकंदर' की कमाई, तीसरे दिन 40% कम हुआ कलेक्शन

तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर खराब रिव्यूज और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर नजर आया. हालांकि, ये सलमान का स्टारडम ही है जो अभी भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींच कर ला रहा है. लेकिन 'सिकंदर' का बिजनेस जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वो इस फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

Advertisement
X
ईद का असर खत्म होते ही गिरी 'सिकंदर' की कमाई
ईद का असर खत्म होते ही गिरी 'सिकंदर' की कमाई

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर, संडे को थिएटर्स में रिलीज हुई. जनता से नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने के बावजूद, सलमान के स्टारडम ने पहले दिन फिल्म को सॉलिड शुरुआत दिलाई और सोमवार को ईद की छुट्टी से फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ भी आया. मगर मंगलवार से ईद फैक्टर का असर खत्म होते ही 'सिकंदर' की कमाई में गिरावट आने लगी है. 

Advertisement

तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर खराब रिव्यूज और नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर नजर आया. हालांकि, ये सलमान का स्टारडम ही है जो अभी भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींच कर ला रहा है. लेकिन 'सिकंदर' का बिजनेस जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वो इस फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है. 

मंगलवार को 'सिकंदर' की कमाई 
सलमान की ईद रिलीज ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. ईद की छुट्टी ने फिल्म को फायदा पहुंचाया और कमाई बढ़कर 33 करोड़ हो गई. हालांकि, सलमान की ईद रिलीज के हिसाब से ये जंप इतना बड़ा नहीं था जैसा अभी तक उनकी फिल्मों को मिलता रहा है. 

मंगलवार 'सिकंदर' के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला वर्किंग डे था और ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि इस दिन कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई है. 'सिकंदर' ने तीसरे दिन 23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो सोमवार के कलेक्शन से लगभग 30% तक कम है. यानी अब फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 86 करोड़ रुपये हो चुका है. 

Advertisement

अभी से स्लो पड़ना 'सिकंदर' के लिए नहीं अच्छा संकेत 
ईद पर सलमान की फिल्मों का ट्रेंड उनके लिए कुछ बड़ी हिट्स लेकर आया है.उनकी जो फिल्में ईद पर बड़ी हिट्स रही हैं उनमें 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'रेस 3' और 'भारत' ने पहले 3 दिन में 100 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया था. 

जबकि 'सिकंदर' की कमाई 'किक' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों के लेवल पर है जिनका पहले 3 दिन का कलेक्शन 80-90 करोड़ की रेंज में था. लेकिन दिक्कत ये है कि 'सिकंदर' उन फिल्मों के मुकाबले बहुत बड़ी रिलीज है, बल्कि 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को सबसे बड़ी हिंदी रिलीज बताया जा रहा है. इस हिसाब से 'सिकंदर' की कमाई काफी स्लो चल रही है. 'किक' और 'बॉडीगार्ड' सलमान की एक दशक पुरानी फिल्में हैं. इनसे तुलना ही अपने आप में ये बताती है कि सलमान की लेटेस्ट फिल्म, उनकी इतनी पुरानी फिल्मों के लेवल पर बिजनेस कर रही है.

'सिकंदर' जबसे अनाउंस हुई थी तबसे इसे वो फिल्म माना जा रहा था जो सलमान के सुपरस्टार स्टेटस को फिर से ऊंचा कर देगी. 'सिकंदर' के लिए ऑडियंस लगातार कम हो रही है और मंगलवार को कई थिएटर्स में दर्शक ना होने की वजह से इसके शोज कैंसिल होने की रिपोर्ट्स आई थीं. ऐसे में कमाई गिरने के साथ 'सिकंदर' के लिए आगे का रास्ता भी मुश्किल होने वाला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement