scorecardresearch
 

Sikandar Box Office Day 1: सलमान खान की 'सिकंदर' को मिली बढ़िया शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग गुरुवार, 27 मार्च को खुल गई थी. पहले ही दिन से फिल्म की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की पिक्चर को पहले दिन बढ़िया शुरुआत मिलने वाली है. अब यही बात सच भी हो गई है.

Advertisement
X
'सिकंदर' में सलमान खान
'सिकंदर' में सलमान खान

सलमान खान की 'सिकंदर' लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने के लिए ढेरों फैंस और दर्शक सिनेमाघर पहुंचे थे. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. बताया जा रहा है कि भाईजान की मूवी उतनी खास नहीं है, जितना इसे लेकर बज बना हुआ था. तो वहीं सलमान खान के डाई हार्ड फैंस पिक्चर को देख खुशी से झूम रहे हैं. इस बीच फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

Advertisement

सिकंदर ने कमाए इतने करोड़

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग गुरुवार, 27 मार्च को खुल गई थी. पहले ही दिन से फिल्म की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की पिक्चर को पहले दिन बढ़िया शुरुआत मिलने वाली है. अब यही बात सच भी हो गई है. 'सिकंदर' ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये का जोरदार कलेक्शन किया है.

लेकिन इतने बढ़िया कलेक्शन के बाद भी 'सिकंदर' साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पिक्चर नहीं बन पाई है. इस साल रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' अभी भी पहले नंबर पर है. 14 फरवरी को रिलीज हुई 'छावा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आग लगाई और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. 'छावा' के बढ़िया कलेक्शन के चलते 'सिकंदर' 2025 में बड़ी ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.

Advertisement

सलमान खान की पिछली फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो इससे पहले साल 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सुल्तान' ने 36.54 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'टाइगर 3' ने पहले दिन 53.3 करोड़ रुपये कमाए थे. अब देखने वाली बात ये है कि पहले हफ्ते में 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा रिकॉर्ड कायम कर पाएगी या फिर ठंडे बस्ते में चली जाएगी.

फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना के साथ शरमन जोशी ने काम किया है. 'बाहुबली' के कटप्पा यानी एक्टर सत्यराज ने इस फिल्म में विलेन का रोल निभाया है. साजिद नाडियाडवाला, 'सिकंदर' के प्रोड्यूसर हैं. सलमान खान ने भी साजिद संग इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ए आर मुरुगदास इसके डायरेक्टर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement