आखिरकार वो पल आ गया, जिसका भाईजान के फैंस को लंबे समय से इंतजार था. सिनेमाघरों में सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज हो गई है. एआर मुर्गदास के निर्देशन में बनी ये फिल्म ईद के मौके पर दबंग खान के फैंस को ईदी देने आई है. सिकंदर को लेकर फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. फैंस मूवी का दिल खोलकर वेलकम करते दिख रहे हैं.
फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े जबरदस्त हैं. सिकंदर की रिलीज के बाद सबसे बड़ा सवाल लोगों के जहन में ये है कि फिल्म पहले दिन कितना बिजनेस करेगी? एक तो सलमान खान, ऊपर से फिल्म का ईद पर रिलीज होना...एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट क्या कहते हैं? फिल्म ओपनिंग डे कितना कमा सकती है? जानते हैं उसके बारे में...
पहले दिन कितना कमाएगी सिकंदर?
ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने न्यूज 18 संग बातचीत में कहा कि सिकंदर पहले दिन 30 करोड़ के करीब बिजनेस कर सकती है. वो कहते हैं- सिकंदर से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि सलमान खान और ईद एक साथ आए हैं. ये कॉम्बिनेशन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर देने का दम रखता है. सलमान खान, ईद, साजिद नाडियाडवाला का साथ आना और मुर्गदास की स्टोरीटेलिंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर्स के साथ शुरुआत कर सकती है. हम उम्मीद करते हैं कि सिकंदर पहले दिन कम से कम 30 करोड़ का आंकड़ा पार करे.
सलमान की टॉप -5 ओपनर फिल्में
सलमान की टॉप ओपनर फिल्मों की बात करें, तो इसमें टाइगर 3 सबसे आगे है. 2023 में दिवाली पर आई ये फिल्म सलमान की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. सिकंदर और टाइगर 3 की खास बात ये है कि दोनों संडे रिलीज हुई मूवीज हैं. टाइगर 3 ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद भारत- 42.30 करोड़, प्रेम रतन धन पायो- 40.35 करोड़, सुल्तान- 36.54 करोड़ और टाइगर जिंदा है ने 34.10 करोड़ कमाए थे.
सिकंदर को लेकर सामने आई प्रेडिक्शन से मालूम पड़ता है कि ये फिल्म टाइगर 3 के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड नहीं तोड़ रही है. बाकी सोमवार को मालूम पड़ेगा कि सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखता है. मूवी में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है.
तो आप कितने एक्साइटेड हैं मूवी को देखने के लिए, जरूर बताइएगा.