किरण खेर पिछले काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ऐसे में अब उनके बेटे सिकंदर खेर ने इस बारे में बात की है. सिकंदर ने मां किरण को एक फाइटर बताया है. सिकंदर खेर ने बताया था कि जब साल 2020 में किरण खेर का कैंसर डायग्नोसिस हुआ था तब वह उनके साथ नहीं थे. सिकंदर उस समय इंडोनेशिया में 'मंकी मैन' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
मां के डायग्नोसिस के समय नहीं थे सिकंदर
अप्रैल 2020 में किरण खेर के पति और एक्टर अनुपम खेर ने ऐलान किया था कि किरण, मल्टीप्ल मायलोमा नाम के कैंसर से पीड़ित हैं. यह एक तरह का ब्लड कैंसर है. किरण के कैंसर से लड़ाई करने पर सिकंदर ने कहा, ''उन्हें तब अपनी बीमारी के बारे में पता चला जब मैं उसने दूर था. मैं इंडोनेशिया में मंकी मैन की शूटिंग कर रहा था जब हमें उनके कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला. लेकिन वह हमेशा से एक फाइटर रही हैं. वह ताकतवर महिला हैं. उन्होंने अकेले इस बड़े से जानवर, मुझे, पालकर बड़ा किया है. उन्होंने अभी तक चीजों को मैनेज किया है. वह कैंसर को आसानी ने संभाल लेंगी. कई लोगों ने उन्हें प्यार भेजा है, और इस बात से हमें उम्मीद और सकारात्मकता मिली है.''
बेहतर है किरण खेर का हाल
किरण खेर की हेल्थ अपडेट देते हुए सिकंदर ने कहा, ''जब मैं घर पर था, उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. मैंने उन्हें लड़ते देखा हैं. वह ट्रीटमेंट की तरफ अच्छे से रिस्पॉन्स कर रही थीं. वह अभी ठीक हैं. यही बस हमें पता है. हमें नहीं पता कि कल क्या होने वाला है. तो बेहतर है कि समय के साथ आगे बढ़ा जाए. प्लान चीजों को सिंपल और जितना हो सके नॉर्मल बनाने का है.''
लॉकडाउन में हुई सबसे ज्यादा दिक्कत
सिकंदर खेर ने बताया कि लॉकडाउन के समय में उनके लिए मां किरण खेर से दूर रहना बेहद मुश्किल था. लेकिन उन्होंने मां की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया. सिकंदर कहते हैं, ''यह कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन में खासकर मुश्किल था. मैं उनके पास नहीं था. मैं अलग फ्लोर पर था, वह अलग फ्लोर पर. जब मैं अपनी फिल्म के शेड्यूल पूरे करके आता था, तो मैं खुद को क्वारंटीन कर लेता था. फिर मैं उनसे कई दिनों बाद मिलता था. जबकि मैं उनसे रोज मिलना चाहता था. लेकिन अब वह समय बीत चुका है और मां पहले से बेहतर हैं.''
मां के साथ प्रैंक करना Anupam Kher को पड़ा भारी, खुद का ही बन गया पोपट
रियलिटी शो पर हुई किरण की वापसी
किरण खेर अपनी तबीयत के बेहतर होने के बाद काम पर वापस लौट आई हैं. वह अपनी पॉलिटिकल पार्टी की मीटिंग्स में नजर आने लगी हैं. साथ ही किरण ने टीवी पर भी वापसी कर दी है. नवंबर में किरण खेर ने रियलिटी शो India’s Got Talent में बतौर जज वापसी की थी. इस शो में उनके साथ जज के रूप में शिल्पा शेट्टी, मनोज मुन्तशिर और रैपर बादशाह नजर आएंगे. शिल्पा शेट्टी अक्सर किरण खेर के साथ बनाए फनी वीडियो भी शेयर करती हैं. शो के शूट पर दोनों की मस्ती देखने लायक होती है.