इस साल ईद के मौके पर दो बड़े सुपरस्टार्स की टक्कर होने वाली है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और साउथ हीरो मोहनलाल की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. 30 मार्च को सलमान खान अपनी जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर 'सिकंदर' के साथ तहलका मचाने आ रहे हैं. इसका निर्देशन ए. आर. मुरुगदास ने किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. तो वहीं साउथ सुपरस्टार्स पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की मच अवेटेड फिल्म एल 2: एंपुरान, 27 मार्च को रिलीज हो रही है. इस तरह से फिल्म को 'सिकंदर' से टक्कर मिलने वाली है.
पृथ्वीराज सुकुमारन ने कही ये बात
हाल ही में एंपुरान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वीराज सुकुमारन ने सलमान खान और उनकी फिल्म 'सिकंदर' के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'सिकंदर एक बहुत बड़ी फिल्म है. सलमान सर इस देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. हमेशा की तरह, वो इस बार भी ईद पर एक जबरदस्त कमर्शियल फिल्म के साथ आ रहे हैं. उनके साथ ए. आर. मुरुगदास सर भी हैं. मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. मुझे कोई शिकायत नहीं होगी अगर आप पहले 11 बजे सिकंदर देखें और फिर 1 बजे एंपुरान.'
पृथ्वीराज जैसे साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर की ये तारीफें साबित करती हैं कि सलमान खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है. साउथ में भी दर्शकों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी के साथ-साथ सितारों संग उनका अच्छा बॉन्ड भी है. साउथ इंडस्ट्री में भी सलमान को जबरदस्त प्यार और सम्मान मिलता है.
सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू
वैसे 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग खुल चुकी है और इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के अनुसार, अभी तक इस फिल्म की लगभग 78 हजार टिकट बिक चुकी हैं. इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग का आंकड़ा लगभग 2.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि दिन के अंत तक ये आंकड़ा 4 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
सलमान खान को फिल्म 'सिकंदर' में एक्शन के साथ-साथ रोमांस करते भी देखा जाएगा. इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं. दोनों की जोड़ी और उनकी उम्र के बीच के 31 साल के फासले के खूब चर्चे हो रहे हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूसर किया है और साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने इसे बनाया है. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार है.