बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की कस्टडी 7 अक्टूबर तक एनसीबी को सौंप दी गई है. इन्हें 3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कॉर्डेलिया क्रूज से रेव पार्टी के चलते गिरफ्तार किया था. ऐसे में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सपोर्ट करते हुए कई बॉलीवुड सेलेब्स उतरे. यहां तक कि सलमान खान, सीमा खान, अलविरा खान, महीप कपूर और कई सेलेब्स SRK के बंगले मन्नत में स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स लगातार शाहरुख के बेटे के लिए सपोर्ट व्यक्त कर रहे हैं. हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत में अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी.
सिकंदर ने रखी अपनी राय
इंडिया टुडे संग बातचीत में सिकंदर खेर ने कहा, "मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. मैं केवल यही कह सकता हूं कि जब भी कोई बात कानून की आती है तो उसे अपना वक्त लेने दें और काम करने दें. मैं कैसे कह सकता हूं कि वह गिल्टी हैं, यह मर्डर है, वह मर्डर है? क्या आपको इस बात का अंदाजा भी है कि आप अपनी भाषा और गंदा बोलने के कारण किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं. मुझे लगता है कि बतौर इंसानियत हमें पहले फैक्ट्स जानने चाहिए और किसी के भी बारे में कुछ भी नहीं बोलना शुरू करना चाहिए. आखिर में देखा जाए तो इस केस में है तो एक इंसान ही शामिल."
लोगों में इसे लेकर क्यों इतना उतावलापन देखने को मिल रहा है? इसपर सिकंदर खेर ने कहा, "यह एक तरफा समस्या नहीं है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि एक कन्ज्यूमर है, जिसे इसके बारे में जानना है और पढ़ना भी है. मुझे लगता है कि लोग बहुत जल्दी निगेटिविटी और डार्कनेस की चीजों को पढ़ने में उत्सुक रहते हैं. मुश्किल चीज होती है पॉजिटिव रहना. किसी के लिए जजमेंट पास करना बहुत आसान होता है, किसी के कैरेक्टर पर उंगली उठाना आसान होता है, मुझे लगता है कि कोविड-19 ने पिछले दो सालों में हमें यही सिखाया है कि हमें एक-दूसरे के साथ काइंड होना चाहिए और शुक्रगुजार होना चाहिए. उम्मीद करता हूं कि लोग काइंडनेस पर ज्यादा ध्यान दें जो इंसानियत के लिए भी एक बहुत बड़ा मैसेज होगा."
'तुम्हारी वर्जिनिटी की इज्जत करता हूं', सिकंदर खेर का यूजर को करारा जवाब
बता दें कि सिकंदर खेर को वेब सीरीज 'आर्या' में साल 2020 में देखा गया था. इस सीरीज में जो इन्होंने किरादर निभाया था, उसके लिए इन्हें काफी सराहना मिली थी. सीरीज में सुष्मिता सेन लीड रोल में नजर आई थीं. अब इस वेब सीरीज का जल्द ही दूसरा सीजन आने वाला है. सिकंदर इस समय कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. हाल ही में इन्होंने देव पटेल का डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट 'द मंकी मैन' खत्म किया है.
रिपोर्ट: तुषार जोशी