सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान खान के लिए दो गाने गाए हैं, लेकिन सिंगर के मुताबिक उन्हें नहीं लगा था कि वो हिट होंगे या उनमें सलमान खान एक्टिंग कर रहे हैं. दोनों ही सॉन्ग्स का अलग-अलग किस्सा उन्होंने शेयर किया है, जो कि हैरान कर देने वाला है. सलमान के दो हिट गाने- 'बीवी नं 1' से 'चुनरी चुनरी' और 'जुड़वा' फिल्म से 'टन टना टन' अभिजीत ने ही गाए हैं और सुपरहिट हुए हैं.
अभिजीत को सलमान से नाराजगी?
बॉलीवुड में अभिजीत ने भले ही शाहरुख खान के लिए सबसे ज्यादा गाने गाए हैं. लेकिन उन्होंने सलमान को भी दो हिट सॉन्ग दिए हैं. हालांकि वो इन्हें अपना गाना नहीं मानते हैं. अभिजीत खुद कहते हैं कि वो हिट है लेकिन वो उनका गाना नहीं है. सालों बाद इन दो हिट सॉन्ग्स पर अभिजीत का ऐसा रिएक्ट करना थोड़ा हैरान कर देने वाला है. क्या अभिजीत इन गानों गाने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं?
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने कहा- ये मेरे लिए कभी भी एक महान गीत नहीं था. ये तो बस एक इंस्ट्रूमेंट था, तो बस मेरा नाम आता है उसमें, गाना वो मेरा नहीं है. ऐसा नहीं है कि वो मेरा गाना है तो वो बहुत बड़ा हिट है, वो हिट बहुत पहले से ही है. उन्होंने आगे कहा- मेरे गाने हिट हुए हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि वो फिल्म भी कमर्शियल हिट हुई हो. मेरे गाने क्लासिक हुए हैं.
सलमान ने किया था गोविंदा को रिप्लेस
साथ ही टन टना टन गाने को लेकर उन्होंने कन्फेस किया कि वो उसे गोविंदा को ध्यान में रखकर गा रहे थे. उन्हें पता ही नहीं था कि फिल्म में सलमान को लिया जा चुका है. अभिजीत ने सारे एलिमेंट्स गोविंदा वाले डाले थे, इसलिए जब वो गाना बनकर तैयार हुआ तो वो निराश भी हो गए थे.
अभिजीत बोले- डेविड धवन ने गोविंदा को छोड़ कर कभी किसी के साथ काम ही नहीं किया, जब से वो डेविड धवन बना है. तो मुझे किसी ने नहीं बताया कि जुड़वा फिल्म में कौन है. सबको पता है पिक्चर बन रही है, इसमें सलमान खान है. आप यकीन करो मुझे मालूम नहीं था. मुझे सामने से रिकॉर्डिस्ट बोल रहे थे कि आप क्यों गोविंदा बने हुए हो. तो वो भी सोच रहे थे कि मैं गोविंदा की तरह क्यों गाने को कर रहा हूं.
उन्होंने आगे कहा- मुझे पता ही नहीं था सलमान है पिक्चर में, इस गाने पर लेकिन पता नहीं क्यों चेहरे की जगह पूरा डांस और कोरियोग्राफी ले गए. जिस तरह से गाया गया वो भाव और अभिनय नहीं दिखाए गए. गाने को अलग ही तरह से बना दिया गया था.
बता दें, जुड़वा फिल्म में पहले डेविड धवन गोविंदा को ही लेने वाले थे, लेकिन फिर सलमान खान ने उन्हें रिप्लेस किया था. अपने दशकों पुराने करियर में अभिजीत भट्टाचार्य ने चांद तारे तोड़ लाऊं, बादशाह ओ बादशाह, तुम्हें जो मैंने देखा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसे कई हिट गाने गाए हैं.