scorecardresearch
 

होटल वाले ने बेटी को रातभर भूखा रखा, लड़ाई के बाद सुबह चार बजे खाना मिलाः सिंगर Ankit Tiwari ने सुनाई आपबीती

अंकित तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में अंकित ने बताया था कि दिल्ली के रॉयल प्लाजा होटल में कैसे स्टाफ उनके साथ बद्तमीजी कर रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि उन्हें होस्टेज जैसा महसूस हो रहा है. अब आजतक के साथ बातचीत में अंकित तिवारी ने अपनी आपबीती सुनाई है.

Advertisement
X
सिंगर अंकित तिवारी
सिंगर अंकित तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होटल में अंकित के साथ हुई बदतमीजी
  • सिंगर ने सुनाई आपबीती
  • रोते हुए भूखी सोई 3 साल की बेटी

कहते हैं सेलेब्स की जिंदगी आम इंसान से बेहतर होती है. उन्हें हर तरह का आराम मिलता है और हर चीज जल्दी मिलती है. लेकिन ऐसा भी कई बार देखने को मिला है, जब सेलिब्रिटीज (Bollywood Celebrities) को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो और बड़े रेस्टोरेंट या होटल में उनके साथ साथ बद्तमीजी हुई हो. राहुल बोस (Rahul Bose) का एक केला आर्डर करने पर हजारों रुपये का बिल आना तो याद ही होगा? अब सिंगर अंकित तिवारी (Singer Ankit Tiwari) के साथ भी दिल्ली के एक होटल में बद्तमीजी हुई. 

Advertisement

होटल में अंकित के साथ हुई बद्तमीजी

अंकित तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में अंकित (Ankit Tiwari Mistreated at Delhi Hotel) ने बताया था कि दिल्ली के रॉयल प्लाजा होटल (Royal Plaza Hotel Delhi) में कैसे स्टाफ उनके साथ बद्तमीजी कर रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि उन्हें होस्टेज जैसा महसूस हो रहा है. इस 5 स्टार होटल में अंकित और उनके परिवार को आर्डर करने के बावजूद घंटों तक खाना सर्व नहीं किया गया था. इसके अलावा होटल के स्टाफ ने उन्हें धमकी भी दी. अब इस बारे में आजतक को अंकित ने बताया है.

अंकित तिवारी ने सुनाई आपबीती

Aajtak.in से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अंकित तिवारी कहते हैं, 'मैं पिछली रात से इतना परेशान था कि मॉर्निंग के पांच बजे जाकर सो पाया हूं. मैं अपने परिवार संग हरिद्वार में था. वहां से दिल्ली में एक रात का स्टे कर फिर वृंदावन जाने का प्लान था. मैं दिल्ली के रॉयल प्लाजा में पत्नी और बेटी के साथ रूका. यह होटल कनॉट प्लेस में है. जब मैं चेक-इन कर रहा था, तो उस दौरान एक दो और कपल रिसेप्शन में लड़ रहे थे, तो मुझे लगा उनका अपना कोई इश्यू होगा. मैं करीब साढ़े सात बजे होटल पहुंच था.'

Advertisement

Akshay Kumar की ट्रोलिंग पर Ajay Devgn का रिएक्शन, तंबाकू एड पर बोले- हर कोई इतना मैच्योर....

मेरी बेटी रोते हुए भूखी सोई- अंकित

अंकित आगे कहते हैं, 'मुझे चेक-इन करने में 45 मिनट लग गए. फिर अपने रूम के लिए गए. हमने खाने का ऑर्डर किया था. तीन घंटे हो गए न खाना आया और न ही पानी आया. मेरी बेटी तीन साल की है, उसके लिए दुध मंगवाया, वो भी नहीं पहुंचा. रूम सर्विस से कोई कॉल नहीं ले रहा था. मैं नीचे गया, तो वहां स्टाफ बद्दतमीजी से बात कर रहे हैं. उंगली दिखाकर हमसे ही बदतमीजी कर रहे थे. उन्होंने यहां तक कि सिक्यॉरिटी और बाउंसर भी बुला लिये.' 

अंकित कहते हैं, 'बाहर से खाना ऑर्डर करने नहीं दे रहे हैं. बिल्कुल होस्टेज की तरह महसूस करने लगे थे. इनकी स्टाफ को जरा भी तमीज नहीं है. मैं बार-बार चिल्ला रहा हूं कि मेरी बच्ची भूखे सो रही है, उसके लिए कुछ खाना दे दो. फिर भी कोई सुन नहीं रहा है. उल्टा इन लोगों ने ही पुलिस बुला ली. पुलिस भी हम कस्टमर्स को ही बुरा-भला कह रही है. पूरी रात भूखे रहे हैं और हमें सुबह 4 बजे खाना सर्व किया गया. मेरी बच्ची रोते-रोते सो गई थी.' 

Advertisement

'मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया' पर घिरे Akshay Kumar, पुराना एड वायरल

स्टाफ ने खुद ही बुला ली थी पुलिस

चेकआउट करने की बात पर अंकित कहते हैं, 'हमने यहां तक भी कहा कि हमारा पैसा वापस कर दो, हम जा रहे हैं. उसमें भी ऑफिसर हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. ड्यूटी मैनेजर मास्क लगाकर हंस रहा है और डाइवर्ट कर रहे थे. आप सोचें, इतनी रात को हम बच्चों को लेकर कहां जाएंगे. मैंने आजतक कभी ऐसे ट्वीट नहीं किए हैं लेकिन इनकी लापरवाही इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि मेरा वो वीडियो पोस्ट करना जरूरी थी. ये आर्टिस्ट्स के साथ भी ऐसा कर सकते हैं, तो आम आदमी को कैसे ही ट्रीट कर सकते हैं. मुझे तो शर्म ही आ रही थी कि ये कैसी सर्विस है. बाद में कुछ और लोगों से बात करने पर पता चली कि ये मामला कई दिन से चल रहा है. कस्टमर परेशान हो रखे थे.'

आजतक ने होटल रॉयल प्लाजा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

 

Advertisement
Advertisement