scorecardresearch
 

सिंगर अनुराधा पौडवाल का खुलासा, माता रानी से मांगा था मुझे हिंदू मंदिर की आवाज बना दो

जब भी भारत में भक्ति गानों की बात होती है, अनुराधा पौडवाल का नाम सबसे पहले आता है. अनुराधा ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा, "फिल्मी गानों से हटकर मैंने माता रानी से प्रर्थना की थी कि मां मुझे हर हिंदू मंदिर की आवाज बना दो और मेरी फरियाद पूरी हुई"

Advertisement
X
अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल

जब भी भारत में भक्ति गानों की बात होती है, अनुराधा पौडवाल का नाम सबसे पहले आता है. अनुराधा वैसे तो हर तरह की सिंगिंग में माहिर हैं, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा भजन ही गाए हैं और भक्त उनके गानों को काफी पसंद भी करते हैं. अनुराधा पौडवाल ने हाल में भगवान शिव के नामों को लेकर एक भजन गाया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और कोरोना के इस मुश्किल दौर में उस भजन के जरिए भगवान को याद कर रहे हैं.

आजतक को दिया इंटरव्यू
आजतक से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने न ही सिर्फ अपने नए भक्ति सॉन्ग के बारे में बात की बल्कि हमसे वो राज भी शेयर किए जिसकी वजह से वो भक्ति गानों के शिखर पर पहुंची.

अनुराधा पौडवाल कहती हैं कि ‘मैंने एक बार म्यूज़िक डायरेक्टर DJ शेजवूड से कहा था कि आप भक्ति और DJ के फ्यूजन को मिलकर कुछ नया ट्राई करिए, जो आज के यंगस्टर्स को ज्यादा पसंद आए और  मैं खुश हूं कि DJ शेजवूड ने दोनों को मिलाकर एक अच्छा भजन बनाया है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है".

T-Series के जरिए गए भक्ति सॉन्ग 
भक्ति गानों से जुड़ाव को लेकर अनुराधा पौडवाल कहती हैं, "मैं हमेशा से ही भक्ति गानों को लेकर अपना विशेष जुड़ाव महसूस करती रही हूं, जब मैं छोटी बच्ची थी तब भी मैं भक्ति गानों के प्रति खास लगाव रखती थी, लेकिन फिर जब मैं फिल्मी सॉन्ग गाने लगी तो कई सालों तक मैं भक्ति गानों से दूर हो गई. 12 सालों तक फिल्मी सॉन्ग गाने के बाद मैंने महसूस किया कि मैंने भगवान के लिए तो कुछ नहीं गाया है, तब मैंने माता रानी से प्रर्थना कि, की हे माता कुछ ऐसी कृपा कर दो कि मेरे नाम हर हिंदू मंदिर के साथ जुड़ जाए और ये वाकई ईश्वर की कृपा ही थी कि मुझे T-Series के जरिए भगवान के बहुत सारे सॉन्ग गाने का मौका मिला.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement