scorecardresearch
 

इंडिया अंडर 19 में नहीं हुआ सेलेक्शन...थामा संगीत का दामन, सिंगर ने सुनाई अपने स्ट्रगल की कहानी

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू का नाम आज काफी बड़ा है. उन्होंने अपने गानों से अपनी पहचान पुरी दुनिया में बनाई है. मगर उनके लिए ये सफर उतना आसान नहीं रहा. सिंगर ने अपने सबसे बड़े सपने क्रिकेट को मजबूरन अलविदा कहा जिसके बाद आज वो इतने बड़े सिंगर बन पाए. हाल ही में लल्लनटॉप में उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई है.

Advertisement
X
हार्डी संधू
हार्डी संधू

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू आज के समय में बहुत बड़े स्टार हैं. उनके गानों की पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है. वो सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री में ही नहीं, हिंदी सिनेमा में भी काफी पॉपुलर हैं. सिंगिंग के साथ-साथ वो एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं जिसमें उन्हें सक्सेस हासिल हुई है. लेकिन हार्डी के लिए ये सबकुछ उतना आसान नहीं था. उन्हें इस सक्सेस को पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और कई चीजों की कुर्बानी भी देनी पड़ी थी. उन्हें अपने क्रिकेटर बनने के सपने को छोड़ना पड़ा था.

कैसे शुरू हुआ सिंगर हार्डी संधू का क्रिकेट सफर? 

हाल ही में हार्डी संधू ने लल्लनटॉप को अपनी स्ट्रगल की पूरी कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि वो सिंगर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन एक चोट के कारण उनका ये सपना टूट गया. सिंगर ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट 1997 से खेलनी शुरू की जब उनके पिता ने उन्हें पटियाला की एक क्रिकेट अकेडमी में भर्ती कराया था. हार्डी ने सोच रखा था कि उन्हें सिर्फ क्रिकेट खेलना है जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करने को तैयार थे.

वो अपने स्कूल की टीम के कप्तान भी बने जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम को कई मैच जिताए. कुछ समय के बाद उन्होंने पंजाब के लिए अंडर 14 का टूर्नामेंट भी खेला. हार्डी उन दिनों एक फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर थे. इसके बाद, सिंगर पहली बार साल 2004 में स्कूल अंडर 19 इंडिया के लिए खेले. एक कॉमनवेल्थ टूर्नामेंट के लिए उन्हें सेलेक्ट किया गया जिसमें साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज AB De Villiers भी शामिल थे. 

Advertisement

इंडिया अंडर 19 में होना था सेलेक्शन, मगर चोट के कारण हुए बाहर

फिर कुछ समय के बाद वो अंडर 19 इंडिया के लिए खेलने वाले थे जिसमें उनके साथ शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अंबति रायडू जैसे प्लेयर्स भी शामिल थे. इस दौरान उन्होंने अंडर 19 इंडिया टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल भी दिया. लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाए थे. उस दौरान हार्डी को बहुत गंभीर चोट आई थी, जिस वजह से वो इंडिया टीम में सेलेक्ट होने से एक मैच पहले बाहर हो गए थे. काफी समय तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद, हार्डी दोबारा मैदान पर वापस आए.

लेकिन उनके हाथ फिर से निराशा लगी. उन्हें इंडिया अंडर 19 की वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया था. इस बात से सिंगर काफी दुखी हो गए थे. इस दौरान हार्डी सिंगिंग सिर्फ शौक के लिए किया करते थे. उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट छोड़ने के बाद, पटियाला में ही एक संगीत गुरू के पास जाकर संगीत सीखा. करीब 1.5 साल सिंगिंग सीखने के बाद, हार्डी ने साल 2012 में अपना पहला गाना 'टकीला शॉट' रिलीज किया.

फिर धीरे-धीरे उन्होंने कई सारे गाने रिलीज किए जिसके बाद आज वो पंजाबी इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. हार्डी ने साल 2021 में आई फिल्म '83' में भी काम किया था जिसमें उन्होंने इंडियन फास्ट बोलर मदन लाल का किरदार निभाया था. उन्हें उस फिल्म में अपने काम के लिए भी काफी तारीफें मिली थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement