scorecardresearch
 

Singer KK last video: कॉन्सर्ट में बार-बार पसीना पोछते रहे KK, कैसे स्टेज पर बिगड़ी तबीयत, देखें वीड‍ियो

केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी पलों वीडियोज शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावाजूद इवेंट में उनसे परफॉर्म कराया गया.

Advertisement
X
केके
केके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1999 में आया था केके का पहला एलब्म
  • कोलकाता में केके का आखिरी इवेंट
  • अलविदा केके....

KK Passes Away: आसान सी दिखने वाली जिंदगी कब मुश्किल बन जाती है. पता ही नहीं चलता. कल तक जिन केके (KK) के गाने सुनकर हम अपना सफर आसान बनाते थे. आज वो केके हमेशा के लिये खमोश हो गये हैं. 31 मई की रात सिंगर की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई और इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. केके की डेथ हर किसी के लिये शॉकिंग है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर किये जा रहे हैं.

Advertisement

चेहरे पर मिले चोट के निशान
यारों और पल जैसे सुपरहिट गानों से अपने करियर की शुरूआत करने वाले केके मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिये पहुंचें थे. इवेंट के दौरान केके ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. केके परफॉर्मेंस के दौरान फुल जोश में थे. पर धीरे-धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होने लगी. 

सोशल मीडिया पर केके के लास्ट इवेंट के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसमें उन्हें टॉवल से चेहरा पोछते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में केके की तबीयत खराब सी नजर आ रही है. कभी वो ऊपर देखते नजर आ रहे हैं, तो कभी पानी की बोतल उठाते दिखे. ठीक महसूस करने के लिये वो स्टेज में इधर-उधर टहले भी.

Advertisement

स्टेज पर पानी पीने और टहलने के बाद भी जब केके को अच्छा महसूस नहीं हुआ, तो उन्हें वापस होटल ले जाया गया. वीडियो में केके को कॉन्सर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है. केके के चेहरे पर पसीना है और उनके एक्सप्रेशन उनकी खराब हालत बयां कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के बाद वो जमीन पर गिर भी पड़े थे, जिससे उनके सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी आ गये हैं. केके की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल भी ले जाया गया. पर अफसोस जब तक उनकी सांसे चलना बंद हो चुकी थीं. 

'हम रहें या ना रहें कल...' कोलकाता में KK की आखिरी परफॉर्मेंस, मौत के बाद वीडियो वायरल

नजरुल मंच पर लगा आरोप
केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी वीडियोज शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावाजूद इवेंट में उनसे परफॉर्म कराया गया. बताया जा रहा है कि सिंगर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं फैंस उनकी मौत का जिम्मेदार नजरुल मंच को बता रहे हैं.

Advertisement

Singer KK Passes Away: 'हम रहे या ना रहे कल', सिंगर केके के ये गाने हमेशा उन्हें जिंदा रखेंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी सिंगर की मौत की जांच चालू है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की वजह साफ हो पायेगी. फिलहाल हमारी यही दुआ है कि मुश्किल घड़ी में सिंगर की फैमिली को ये दर्द बर्दाशत करने की हिम्मत मिले. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement