scorecardresearch
 

शराब-स‍िगरेट से दूर, फॉलो करते थे हेल्दी लाइफस्टाइल...और अचानक हो गई केके की मौत

केके एक फैमिली मैन थे, जो गायिकी के साथ ही अपनी फिटनेस से भी लोगों को मोटिवेट करते थे. केके कितने टैलेंटेड थे ये दुनिया जानती है. पर फिर भी उन्होंने कभी अपने टैलेंट का गुरूर नहीं किया और ना ही कभी लाइमलाइट में रहने की कोशिश की.

Advertisement
X
केके
केके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 अधिक भाषाओं में गाया गाना
  • केके जैसा कोई नहीं

कल तक हंसते-गाते रहने वाले केके (KK) आज हर किसी को रुला कर दुनिया से चले गये. केके की मौत सभी किसी को हैरान और परेशान कर रही है. कम उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत ने सबके मन में कई सवाल खड़े कर दिये हैं. वो भी तब जब वो एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते थे. केके की लाइफस्टाइल  (Singer KK Lifestyle) को लेकर नई अपडेट्स सामने आ चुकी हैं. आइये जानते हैं कि कैसा था सिंगर का खान-पान और रहन-सहन. 

Advertisement

कैसी थी केके की लाइफस्टाइल
कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में केके की शानदार लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी. हर कोई केके के सुपरहिट गानों को एंजॉय कर रहा था. पर किसी को क्या पता था कि ये उनकी जिंदगी का आखिरी शो होने वाला है. शुरुआती जांच में केके की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. कम उम्र में हार्ट अटैक आने की वजह क्या है. इस पर बहुत सारे रिसर्च किये जा चुके हैं. हम सिर्फ बता सकते हैं कि केके एक हेल्दी लाइफ जीते थे. 

सेल्समैन की जॉब, 1500 रुपये में पहला जिंगल, कैसे दुनिया पर चला KK की आवाज का जादू?

फिट और परफेक्ट रहने के लिये केके ने मिर्च-मसाले वाले खान से दूरी बनाई हुई थी. बस ट्रैवल करते समय कभी-कभी उनका चीट डे हो जाता था. अच्छा खाना खाने के साथ-साथ केके योगा और वर्कआउट भी जमकर करते थे. इसके अलावा एल्कोहल और स्मोकिंग से भी उनका कोई नाता था. यही वजह है जो 50s में एंट्री लेने के बावजूद उन्हें हाई बीपी या फिर डायबिटीज जैसी कोई दिक्कत नहीं थी. इसलिये उनकी मौत हर किसी के बड़ा झटका है. 

Advertisement

11 भाषाओं में गाने वाले KK के लिए मुश्किल था ये गाना, जानें सिंगर की लाइफ के सीक्रेट

फिटनेस किया मोटिवेट 
केके एक फैमिली मैन थे, जो गायिकी के साथ ही अपनी फिटनेस से भी लोगों को मोटिवेट करते थे. केके कितने टैलेंटेड थे ये दुनिया जानती है. पर फिर भी उन्होंने कभी अपने टैलेंट का गुरूर नहीं किया और ना ही कभी लाइमलाइट में रहने की कोशिश की. फिल्मों में  गाने के अलावा वो टीवी शो फेम गुरुकुल, इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2 और कोक स्टूडियो का हिस्सा भी रहे चुके हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, आज मुंबई से केके का अंतिम संस्कार किया जायेगा, जहां वो पिछले 25 सालों से अपनी जिंदगी गुजार रहे थे.  

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement