scorecardresearch
 
Advertisement

KK Funeral: पंचतत्व में विलीन KK, बेटे ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से फैंस ने कहा अलविदा...

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 जून 2022, 2:53 PM IST

KK Death News Updates: बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. आज केके का अंतिम संस्कार हुआ. केके पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. परिवार और फैंस की आंखें इस समय नम हैं.

सिंगर केके सिंगर केके

हाइलाइट्स

  • केके का 53 साल की उम्र में निधन
  • आज सिंगर को नम आंखों से देंगे अंतिम विदाई
  • मुंबई में केके का अंतिम संस्कार आज
  • फैंस की यादों में हमेशा रहेंगे केके

KK Funeral: 'हम रहें या ना रहें कल...' जैसे शानदार गाने गाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले सिंगर केके आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. केके का 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया था. केके का आज 2 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ. केके के चाहने वालों  ने आज उन्हें अंतिम विदाई देकर हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. केके तो चले गए हैं, लेकिन अपने गानों के जरिए वो फैंस की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. 

2:25 PM (2 वर्ष पहले)

पंचतत्व में विलीन हुए केके

Posted by :- Neha Farheen

केके अब हमेशा के लिए अपने तमाम चाहने वालों से दूर चले गए हैं. सिंगर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई के वर्सोवा श्माशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ. केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी. सिंगर के परिवार और फैंस ने नम आंखों के साथ केके को आखिरी बार अलविदा कहा. बेशक! ये पल हर किसी के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा है. 

 

1:48 PM (2 वर्ष पहले)

केके के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे उदित नारायण

Posted by :- Neha Farheen

केके का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में होने वाला है. केके को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंच रहे हैं. फेमस सिंगर उदित नारायण भी केके के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं. 

 

1:33 PM (2 वर्ष पहले)

केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे राहुल वैद्य

Posted by :- Neha Farheen

फेमस सिंगर राहुल वैद्य और तोशी साबरी भी अपने फेवरेट सिंगर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. केके की मौत से दोनों सिंगर्स को काफी दुख पहुंचा है. 

 

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

अंतिम यात्रा पर निकले केके

Posted by :- Neha Farheen

केके के पार्थिव शरीर को वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि ले जाया जा रहा है. सिंगर के अंतिम संस्कार के लिए उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से निकल चुकी है. हर किसी की आंखें नम हैं और दिल में गहरा दर्द है. 

 

Advertisement
11:36 AM (2 वर्ष पहले)

केके के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ये सिंगर्स

Posted by :- Neha Farheen

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और जावेद अली अपने दोस्त और मशहूर सिंगर केके के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे हैं. दोनों के चेहरे पर केके के जाने का दुख साफ नजर आ रहा है. 

यहां देखें सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को- 

 

 

यहां देखें सिंगर जावेद अली को...

 

सिंगर सलीम मर्चेंट भी केके के घर पहुंचे हैं. व्हाइट कुर्ता पहने वे काफी उदास नजर आ रहे हैं. 

11:30 AM (2 वर्ष पहले)

KK के अंतिम संस्कार से पहले बेटी ने किया याद

Posted by :- Neha Farheen

केके के अंतिम संस्कार से पहले सिंगर की बेटी ने अपने पापा को याद किया है. केके की बेटी तमारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केके के अंतिम दर्शन की पोस्ट शेयर करते हुए उनपर अपना प्यार लुटाया है. तमारा ने केके की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “Love you forever dad”.

10:44 AM (2 वर्ष पहले)

केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे सिंगर हरिहरन

Posted by :- Neha Farheen

केके को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार के अलावा इंडस्ट्री के लोग भी पहुंच रहे हैं. फेमस सिंगर हरिहरन भी केके के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे. हरिहरन केके संग खास बॉन्ड शेयर करते थे. 

10:08 AM (2 वर्ष पहले)

मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

Posted by :- Neha Farheen

केके को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. फैंस और करीबी लोग नम आंखों से उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सिंगर का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. 

9:51 AM (2 वर्ष पहले)

1 बजे होगा केके का अंतिम संस्कार

Posted by :- Neha Farheen

केके का अंतिम संस्कार करीब 1 बजे वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि में होगा, जिसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KK (@kk_live_now)

Advertisement
9:46 AM (2 वर्ष पहले)

ये है केके के अंतिम दर्शन का समय

Posted by :- Neha Farheen

सिंगर केके के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक उनके घर पर रखा जाएगा. इसी बीच सिंगर के करीबी लोग और फैंस उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसकी जानकारी केके के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KK (@kk_live_now)

9:17 AM (2 वर्ष पहले)

केके के अंतिम संस्कार की हो रही तैयारी

Posted by :- Neha Farheen

केके के पार्थिव शरीर को जो गाड़ी शमशान घाट लेकर जाएगी, वो उनके घर पर पहुंच चुकी है. गाड़ी को फूलों से सजाया गया है. 

 

8:36 AM (2 वर्ष पहले)

केके के घर पहुंच रहे करीबी लोग

Posted by :- Neha Farheen

केके के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर परिवार और करीबी दोस्तों ने आना शुरू कर दिया है.  सभी के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही है. 

 

8:20 AM (2 वर्ष पहले)

यहां होगा केके का अंतिम संस्कार

Posted by :- Neha Farheen

केके का अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि में होगा. सिंगर को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार और फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंच सकते हैं. 

8:12 AM (2 वर्ष पहले)

केके के निधन से दुखी प्रियंका चोपड़ा

Posted by :- Neha Farheen

प्रियंका चोपड़ा को केके के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है. एक्ट्रेस ने सिंगर के कॉन्सर्ट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके केके की मौत पर अपना दुख जताया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Advertisement
8:05 AM (2 वर्ष पहले)

इस कंपनी ने किया था केके का कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज

Posted by :- Neha Farheen

केके का 31 मई को जो कॉन्सर्ट आयोजित हुआ था, उसे Black Eyed Events House कंपनी ने ऑर्गेनाइज किया था. वो कॉन्सर्ट गुरदास कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन के लिए रखा गया था, जिसे तृणमूल कांग्रेस के छात्र परिषद मैनेज करता है. इसी कॉन्सर्ट में केके की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया.

8:01 AM (2 वर्ष पहले)

केके के अंतिम संस्कार की हो रही तैयारी

Posted by :- Neha Farheen

केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिंगर का पार्थिव शरीर बीती देर रात मुंबई पहुंच चुका है. लोग सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. 
 

8:00 AM (2 वर्ष पहले)

हार्ट अटैक से हुआ केके निधन

Posted by :- Neha Farheen

केके का 53 साल की उम्र में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद निधन हो गया. सिंगरी की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सामने आग गई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक,  कोलकाता पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें सिंगर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है.

Advertisement
Advertisement