KK Funeral: 'हम रहें या ना रहें कल...' जैसे शानदार गाने गाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले सिंगर केके आज हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. केके का 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया था. केके का आज 2 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ. केके के चाहने वालों ने आज उन्हें अंतिम विदाई देकर हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. केके तो चले गए हैं, लेकिन अपने गानों के जरिए वो फैंस की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
केके अब हमेशा के लिए अपने तमाम चाहने वालों से दूर चले गए हैं. सिंगर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई के वर्सोवा श्माशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ. केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी. सिंगर के परिवार और फैंस ने नम आंखों के साथ केके को आखिरी बार अलविदा कहा. बेशक! ये पल हर किसी के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा है.
केके का अंतिम संस्कार कुछ ही देर में होने वाला है. केके को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंच रहे हैं. फेमस सिंगर उदित नारायण भी केके के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
फेमस सिंगर राहुल वैद्य और तोशी साबरी भी अपने फेवरेट सिंगर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. केके की मौत से दोनों सिंगर्स को काफी दुख पहुंचा है.
केके के पार्थिव शरीर को वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि ले जाया जा रहा है. सिंगर के अंतिम संस्कार के लिए उनकी अंतिम यात्रा उनके घर से निकल चुकी है. हर किसी की आंखें नम हैं और दिल में गहरा दर्द है.
बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और जावेद अली अपने दोस्त और मशहूर सिंगर केके के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे हैं. दोनों के चेहरे पर केके के जाने का दुख साफ नजर आ रहा है.
यहां देखें सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को-
यहां देखें सिंगर जावेद अली को...
सिंगर सलीम मर्चेंट भी केके के घर पहुंचे हैं. व्हाइट कुर्ता पहने वे काफी उदास नजर आ रहे हैं.
केके के अंतिम संस्कार से पहले सिंगर की बेटी ने अपने पापा को याद किया है. केके की बेटी तमारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केके के अंतिम दर्शन की पोस्ट शेयर करते हुए उनपर अपना प्यार लुटाया है. तमारा ने केके की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “Love you forever dad”.
केके को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार के अलावा इंडस्ट्री के लोग भी पहुंच रहे हैं. फेमस सिंगर हरिहरन भी केके के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे. हरिहरन केके संग खास बॉन्ड शेयर करते थे.
केके को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. फैंस और करीबी लोग नम आंखों से उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सिंगर का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा.
Maharashtra | Mortal remains of singer Krishnakumar Kunnath popularly known as #KK brought to his residence in Mumbai
— ANI (@ANI) June 2, 2022
The last rites of the singer will be performed in Mumbai today. pic.twitter.com/AL72BfoeUz
केके का अंतिम संस्कार करीब 1 बजे वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि में होगा, जिसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है.
सिंगर केके के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक उनके घर पर रखा जाएगा. इसी बीच सिंगर के करीबी लोग और फैंस उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसकी जानकारी केके के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई है.
केके के पार्थिव शरीर को जो गाड़ी शमशान घाट लेकर जाएगी, वो उनके घर पर पहुंच चुकी है. गाड़ी को फूलों से सजाया गया है.
केके के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर परिवार और करीबी दोस्तों ने आना शुरू कर दिया है. सभी के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही है.
केके का अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू श्मशान भूमि में होगा. सिंगर को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार और फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंच सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा को केके के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है. एक्ट्रेस ने सिंगर के कॉन्सर्ट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करके केके की मौत पर अपना दुख जताया है.
केके का 31 मई को जो कॉन्सर्ट आयोजित हुआ था, उसे Black Eyed Events House कंपनी ने ऑर्गेनाइज किया था. वो कॉन्सर्ट गुरदास कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन के लिए रखा गया था, जिसे तृणमूल कांग्रेस के छात्र परिषद मैनेज करता है. इसी कॉन्सर्ट में केके की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया.
केके का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिंगर का पार्थिव शरीर बीती देर रात मुंबई पहुंच चुका है. लोग सिंगर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
केके का 53 साल की उम्र में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद निधन हो गया. सिंगरी की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सामने आग गई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें सिंगर की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है.