'तड़प तड़प कर इस दिल से आह निकलती रही....तो लुट गए...' केके के करियर का ये एक ऐसा गाना है, जिसे सुनकर बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की आंखें नम हो जाती हैं. अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि केके की आवाज में कितना दर्द और जादू था कि उनके गाने सीधे दिल को लग जाते थे. केके ने कई यादगार गानों से लोगों के दिलों पर राज किया और कई यादगार गाने अभी आने बाकी थे. लेकिन अफसोस म्यूजिक की दुनिया का कोहिनूर अब हमारे बीच नहीं रहा. मंगलवार को 53 साल की उम्र में केके ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
केके से ज्यादा फैंस के बीच सिंगर के गाने थे फेमस
केके की आवाज में ही इतना दम था कि लोग उन्हें उनके चेहरे से ज्यादा उनके गानों से ही जानते थे. खुद केके ने भी इस बात पर हामी भरी थी. एक पुराने इंटरव्यू में केके ने कहा था- मैं हमेशा ही मीडिया से थोड़ा बचता हूं. आपको सोशल मीडिया पर भी मेरे ज्यादा फोटोज नहीं दिखेंगे. मुझे लगता है कि इसीलिए लोग नहीं जानते हैं कि मैं असल में कौन हूं.
Singer KK passes away: कॉन्सर्ट के बाद ऐसा क्या हुआ कि हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर KK?
केके ने कहा था- मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है कि लोग कॉन्सर्ट के बाद मुझसे आकर पूछते हैं कि क्या आप ही सच में केके हैं और क्या आपने ही तड़प-तड़प और अलविदा जैसे गाने गाए हैं? मैं जानता हूं कि ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई गलतफहमी है. इसकी वजह बस इतनी ही है कि उन्होंने मुझे ज्यादा देखा नहीं है.
केके का कहना था कि उनके लिए ये ज्यादा मायने रखता है कि लोग उनके गाने जानते हैं. केके ने कहा था- जब मैं कोई गाना गाता हूं तो मैं कुछ समय के लिए उसे ट्रैक करता हूं. मैं पहले के कुछ रिएक्शन देखता हूं. उसके बाद मैं नहीं देखता कि सॉन्ग कैसा परफॉर्म कर रहा है. जब शोज में लोग मुझसे कोई गाना गाने की बार-बार फरमाइश करते हैं तो तब मुझे एहसास होता है कि मेरा गाना इतना बड़ा हिट साबित हुआ है.
KK के साथ कोलकाता से मुंबई आने वाले थे जीत गांगुली, मौत पर बोले- मैंने उसे खो दिया
कैसे कृष्ण कुमार कुन्नथ से KK बने सिंगर?
एक शो में केके ने बताया था- जब दिल्ली में था तो लोग मुझे खुद केके बुलाते थे. मुंबई आया तो कृष्ण कुमार कर दिया. लेकिन मुंबई में सब यही बोलते थे कि कौन कृष्ण कुमार, वो जो दिल्ली से आया है केके. फिर सोचा क्यों दो नाम का कंफ्यूजन रखो. लोग जिस नाम से प्यार से बुलाते हैं वहीं नाम रख दो. बस यहीं से मैं केके हो गया.
केके के करियर की बात करें तो उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. यारों से लेकर तड़प तड़प तक, केके के सभी गाने दिल को छू जाते हैं. इतने शानदार सिंगर का यूं चले जाना म्यूजिक वर्ल्ड के लिए एक बड़ा नुकसान है.